26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार में ट्रक पलटा तो घंटे भर दबा रहा खलासी, पंखा झेलते रहे ग्रामीण, ऐसे बची जान…

Video: बिहार के शेखपुरा में एक बाइक सवार को बचाने में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. ट्रक के नीचे ही खलासी फंसा रहा. करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Bihar Road Accident: शेखपुरा में एक ट्रक बुधवार की सुबह हादसे का शिकार बना. ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक का उपचालक बुरी तरह जख्मी हो गया. ट्रक पलटने पर उपचालक अंदर ही फंसा रहा लेकिन ग्रामीणों व पुलिस की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.

बाइक सवार को बचाने में पलटा ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार, छड़ लोडेड एक ट्रक बुधवार की सुबह सिकंदरा की तरफ से आ रहा था. उसी दौरान शेखपुरा से सिकंदरा की तरफ से बाइक पर सवार एक चौकीदार भी गुजर रहा था. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित ट्रक खाई में गिर गयी. चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया जबकि उपचालक ट्रक के नीचे दबा रहा. शेखपुरा सिकंदरा NH 333 A पर मुख्य मार्ग स्थित सिझौरी के समीप यह हादसा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार छड़ लोडेड ट्रक झारखंड से सिकंदरा होते हुए बिहार शरीफ जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक चालक को बचाने के दौरान अनियंत्रित ट्रक पलट गया. बाइक चालक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिरहिंडा निवासी अरविंद राम के 35 वर्षीय पुत्र दिपक राम के रूप में पहचान हुई है. जो अपने ससुराल सिझौरी से अपने गांव पिरहिंडा जा रहा था.

बाइक सवार को बचाने में ट्रक का संतुलन बिगड़ा

इसी दौरान सिकंदरा से शेखपुरा की ओर आ रहे ट्रक को देखते ही बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया. बाइक चालक के बचाने के दौरान ट्रक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक पलट गया.

Whatsapp Image 2025 06 11 At 12.12.08 Pm
शेखपुरा में पलटा ट्रक

ट्रक के अंदर ही दबा रहा उपचालक

ट्रक पलटने के बाद घटनास्थल से चालक फरार हो गया लेकिन ट्रक के ही अंदर उपचालक दब गया. उपचालक की पहचान घाट कुसुम्भा क्षेत्र के गंगौर निवासी 22 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है.

Whatsapp Image 2025 06 11 At 12.12.10 Pm
शेखपुरा में पलटा ट्रक

पुलिस और ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे

घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीण के द्वारा फोन के माध्यम से शेखपुरा जिले के करंडे थाना एवं तरहारी ओ पी को सूचना दिया गया. वहीं घटनास्थल पर दोनों थाने के पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

Whatsapp Image 2025 06 11 At 12.12.11 Pm 1
शेखपुरा में पलटा ट्रक

एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया उपचालक

मौके पर जेसीबी भी बुलाया गया. ट्रक को खाली करते हुए उपचालक को ट्रक के नीचे से निकल गया. ग्रामीण एवं पुलिस बल के सहयोग से उपचालक एवं बाइक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया.

Whatsapp Image 2025 06 11 At 12.12.09 Pm
Video: बिहार में ट्रक पलटा तो घंटे भर दबा रहा खलासी, पंखा झेलते रहे ग्रामीण, ऐसे बची जान... 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel