शेखपुरा : मजदूर दिवस के मौके पर आंदोलनकारी शिक्षकों ने मुख्य सड़क मार्ग पर झाड़ू लगाकर अपना विरोध प्रकट किया. समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताली बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्यव्यापी आंदोलन के तहत नियोजित शिक्षकों ने अपना आक्रोश प्रकट किया. सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
सरकार पर तानाशाही और शिक्षकों के प्रति अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण आज शिक्षक सड़कों पर उतरने को विवश है. मांगों के समर्थन में 19 अप्रैल से ही शिक्षक हड़ताल पर है. मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शास्त्री ने कहा कि कोर्ट के आदेश को भी लागू करने में राज्य सरकार कोई पहल नहीं कर रही है. इस संबंध में कोई वार्ता तक करना मुनासिब नहीं समझ रही है.
बहरहाल एक मई को शिक्षक स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में एकत्रित हुए और फिर जुलूस की शक्ल में मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए चांदनी चौक पहुंचे और फिर समाहरणालय तक आंदोलन के तहत सड़कों पर झाड़ू देते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार सिंह, रमेश कुमार, अमोद कुमार, सुधीर पासवान, राजेंद्र यादव, शंभु कुमार, प्रमोद कुमार, मुन्ना कुमार रहे.