पैक्स गोदाम का निर्माण नहीं पूरा करने का आरोप
Advertisement
चार पूर्व पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर गबन का केस
पैक्स गोदाम का निर्माण नहीं पूरा करने का आरोप शेखपुरा : जिले के चार पैक्स अध्यक्ष और उनके प्रबंधक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. जिला सहकारिता विभाग द्वारा इस संबंध में विभिन्न थाना में भिन्न-भिन्न राशि गबन का केस दर्ज करवाया गया है. इन पूर्व पैक्स पर सरकारी राशि से पैक्स […]
शेखपुरा : जिले के चार पैक्स अध्यक्ष और उनके प्रबंधक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. जिला सहकारिता विभाग द्वारा इस संबंध में विभिन्न थाना में भिन्न-भिन्न राशि गबन का केस दर्ज करवाया गया है. इन पूर्व पैक्स पर सरकारी राशि से पैक्स गोदाम निर्माण किया जाना था, परंतु कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी ये सभी अभी तक गोदाम पूर्ण होने के संबंध में कोई रिपोर्ट सहकारिता विभाग में जमा नहीं करवाया है. कई बार विभिन्न स्तर के पत्राचार के बाद भी
इन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सहकारिता पदाधिकारी मो अमदज हयात वर्क ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. सरकारी राशि का कथित गबन करने वाले पैक्स अध्यक्ष शेखपुरा प्रखंड के महसार पैक्स के पूर्व अध्यक्ष मुरारी कुमार व पैक्स प्रबंधक धनंजय कुमार, कोसरा पैक्स पूर्व अध्यक्ष आशा कुमारी तथा पूर्व प्रबंधक धनंजय कुमार, कोसरा पैक्स पूर्व अध्यक्ष आशा कुमारी तथा पूर्व प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद
अरियरी प्रखंड के वरूणा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान तथा प्रबंधक नरेश यादव तथा चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष अक्षय कुमार तथा पूर्व प्रबंधक भूषण सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वरूणा तथा महसार के पैक्स अध्यक्षों को छह-छह लाख रूपये की राशि मिली थी. उसी प्रकार एकरामा पैक्स को 09 लाख तथा कोसरा पैक्स को 18 लाख रूपये की राशि दी गयी थी. कोसरा पैक्स को पैक्स गोदाम के अलावा राइस मिल तैयार करने के लिए राशि दी गयी थी.
पैक्स द्वारा सरकारी राशि गबन के आरोप के कारण इन पैक्सों द्वारा नये चयनित अध्यक्ष भी पैक्स द्वारा किसानों का कार्य नहीं कर पा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement