35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा में चौथे दिन दिखी मुस्तैदी

नौ ने भरा नामांकन का परचा शेखपुरा : नगर परिषद शेखपुरा के लिए होने वाले निकाय चुनाव को लेकर चौथे दिन नौ अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किए गए. निर्वाची पदाधिकारी सह जिला डीसीएलआर मो यूनुस अंसारी ने देते हुए बताया कि सर्वप्रथम वार्ड संख्या 5 से पुष्पा कुमारी ने अपने प्रस्तावक तथा समर्थक के साथ […]

नौ ने भरा नामांकन का परचा

शेखपुरा : नगर परिषद शेखपुरा के लिए होने वाले निकाय चुनाव को लेकर चौथे दिन नौ अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किए गए. निर्वाची पदाधिकारी सह जिला डीसीएलआर मो यूनुस अंसारी ने देते हुए बताया कि सर्वप्रथम वार्ड संख्या 5 से पुष्पा कुमारी ने अपने प्रस्तावक तथा समर्थक के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल की. इसी क्रम मे वार्ड संख्या 16 से जूली देवी तथा उसी वार्ड क्षेत्र से गीता देवी, वार्ड संख्या एक से रंजना सिन्हा, वार्ड 22 से नूरजहां खातून, वार्ड 12 रेखा देवी, वार्ड संख्या 19 से अमरदीप कुमार, वार्ड संख्या 9 से अश्वनी सिन्हा, वार्ड संख्या 20 से कुमार राजीव रंजन ने अपने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.
निर्वाची पदाधिकारी मो यूनुस ने बताया कि नामंकन के लिए अभी तक 120 लोगों द्वारा नाजिर रसीद कटाया गया है.नामंकन के इस प्रक्रिया मे अभीतक कुल 28 लोगो ने पर्चा दाखिल किया है. अचार संहिता उलघंन ना हो इसके लिए हर गतिविधि की विडियो ग्राफी भी कराई जा रही है. इधर शनिवार को वार्ड संख्या 5 से पुष्पा कुमारी द्वारा कराये गए नामांकन यह सीट सुर्खियों में आ गया है.दरसल पुष्पा देवी लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव की विवाहिता है.
इनके नामांकन से नगर निकाय चुनाव में तीसरे मोरचे की राजनैतिक चर्चा पराकष्ठा पर है. सिलाव़ नगर पंचायत सिलाव के आसन्न चुनाव के नामांकन के चौथे दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. यह जानकारी चुनाव अधिकारी शैलेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या चार से बेबी देवी, वार्ड संख्या 10 से तबस्सुम जहां, वार्ड संख्या 12 से रूबाना खातून और वार्ड संख्या 14 से शशिकांत भारती ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है. आज तक वार्ड संख्या 5, 6 तथा 7 का मतदाता सूची संभावित प्रत्याशियों को उपलब्ध नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें