वारदात. नवोदय विद्यालय के बालिका छात्रावास में आधी रात घुसे मनचले, आरोपितों की पिटाई
Advertisement
आक्रोशित छात्राओं ने डीएम आवास को घेरा
वारदात. नवोदय विद्यालय के बालिका छात्रावास में आधी रात घुसे मनचले, आरोपितों की पिटाई शेखपुरा : जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बालिका छात्रावास में शुक्रवार के आधी रात 12 वीं कक्षा के मनचले छात्रों के घुसने के बाद छात्राओं ने पहले दोनों आरोपितों को पकड़कर जमकर धुनाई की. इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य के हवाले […]
शेखपुरा : जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बालिका छात्रावास में शुक्रवार के आधी रात 12 वीं कक्षा के मनचले छात्रों के घुसने के बाद छात्राओं ने पहले दोनों आरोपितों को पकड़कर जमकर धुनाई की. इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्राओं ने विद्यालय से सटे डीएम आवास को घेर लिया. शनिवार की सुबह छः बजे ही डीएम आवास का घेराव कर रही बालिकाओं ने आरोप लगाया कि मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे विद्यालय के दोनों मनचले बालिका छात्रावास में घुसकर किसी घटना को अंजाम देना चाह रहे थे.
इसी क्रम में उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया गया. छात्राओं ने मांग करते हुए कहा कि उक्त दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित हो. इस मौके पर आक्रोशित छात्राओं को शांत कराने पहुंचे वरीय उपसमाहर्ता ज्ञानप्रकाश, अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं शिक्षकों ने बताया कि इस घटना में आरोपित छात्रों को हिरासत में लिया गया है. आरोपित छात्रों का बारहवीं कक्षा के अंतिम परीक्षा होने के कारण उन्हें परीक्षा में शामिल होने की छूट दी गयी है.
इसके साथ ही दोनों पक्षों के अभिभावकों को बुलाकर मामले में उचित कार्रवाई करने की पहल की जा रही है. इस मौके पर अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि सोमवार तक इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित छात्राएं वापस छात्रावास पहुंची. इधर सूत्रों की माने तो बालिका छात्रावास में भी कुछ छात्राएं मोबाइल रखती हैं. इसको लेकर विद्यालय प्रशासन ने पूर्व में भी आपत्ति जताई थी.
विद्यालय परिसर में आए दिन होने वाले हंगामा का कारण छात्र-छात्राओं के पास रखा हुआ मोबाइल ही बताया जा रहा है. विद्यालय में करीब 2 माह पूर्व भी छात्राओं ने मेस जाने के दौरान विद्यालय के कुछ मनचले छात्रों पर छींटाकशी का आरोप लगाकर भूख हड़ताल किया था. इस घटना को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार लगातार पैनी नजर रख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement