विद्यालय प्रबंधन पर लगाये कई गंभीर आरोप
Advertisement
दस दिनों से रतजगा कर रहीं छात्राएं
विद्यालय प्रबंधन पर लगाये कई गंभीर आरोप शेखपुरा : जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में शुक्रवार की मध्यरात्रि दो मनचले छात्र का बालिका छात्रावास में घुस कर किसी अनहोनी की घटना को अंजाम देने के पहले ही छात्राओं ने जिस प्रकार मनचलों को धर दबोचा दरअसल इसके लिए बालिका छात्रावास पिछले 10 दिनों से मुस्तैद था. […]
शेखपुरा : जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में शुक्रवार की मध्यरात्रि दो मनचले छात्र का बालिका छात्रावास में घुस कर किसी अनहोनी की घटना को अंजाम देने के पहले ही छात्राओं ने जिस प्रकार मनचलों को धर दबोचा दरअसल इसके लिए बालिका छात्रावास पिछले 10 दिनों से मुस्तैद था. इस घटना को लेकर छात्राओं ने अपनी भड़ास निकालते हुए विद्यालय प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने बताया कि जेएनवी से सेंटप होने वाले बारहवीं कक्षा के छात्र प्रत्येक वर्ष प्रकार से बालिका छात्रावास में घुस कर अपने मनसूबों को पूरा करने में हरकतों को अंजाम देते हैं.
छात्रावास में घुसकर छात्राओं के यहां तक कि कपड़े भी गायब कर देते हैं. ऐसे में पिछले कई वर्षों से चले आ रहे हैं. इस घटना को लेकर पहले भी विद्यालय प्रबंधन के समक्ष शिकायत की गई थी. लेकिन छात्राओं की परेशानियों को अनदेखी करते हुए इस गंभीर मसले पर कार्रवाई नहीं की जा सके.
छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि इस साल भी सेंटप के दौरान इस तरह की घटनाओं इस संभावनाओं से बालिका छात्रावास की छात्राएं खौफजदा थी. इसी कारण से पिछले 10 दिनों से छात्राएं रतजगा कर अपने सामग्रियों की सुरक्षा किया करती थी. छात्राओं को भनक थी कि बृहस्पतिवार की रात्रि ही मनचले उनके छात्रावास में प्रवेश कर किसी घटना को अंजाम देंगे. लेकिन प्रत्येक वर्ष की तरह ऐसा नहीं हुआ. छात्र शुक्रवार को आधी रात जब बालिका छात्रावास में प्रवेश किए तब छात्राएं सो चुकी थी. हालांकि घटना की रात छात्राएं करीब 11:00 बजे रात तक रात जगा कर रही थी. लेकिन मनचले 12:00 बजे रात्रि के बाद छात्रावास में प्रवेश किया.
इसी दरमियान छात्राओं की नींद खुल गई और दोनों मनचले को रंगे हाथ दबोच लिया. छात्राओं ने साफ लहजे में कहा कि इस तरह की घटनाओं से छात्राएं भले ही भयभीत रहती हो लेकिन विद्यालय प्रबंधन के कानों तक जूं नहीं रेंगती.छात्रों ने यह भी बताया कि नाइट गार्ड की ड्यूटी में भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है. ऐसे में छात्राओं ने शुक्रवार की मध्यरात्रि की घटना के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर पूरी गोलबंदी दिखा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement