11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा में नामांकन की रफ्तार में सुस्ती

शेखपुरा : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की रफ्तार जहां अभी काफी धीमी है वहीं आने वाले दिनों में नामांकन की रफ्तार पूरी तरह से तेज होने की संभावना काफी बढ़ गई है. नामांकन के दूसरे दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना पर्चा डाला परंतु अब तक 70 लोगों ने नामांकन के लिए अपना […]

शेखपुरा : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की रफ्तार जहां अभी काफी धीमी है वहीं आने वाले दिनों में नामांकन की रफ्तार पूरी तरह से तेज होने की संभावना काफी बढ़ गई है. नामांकन के दूसरे दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना पर्चा डाला परंतु अब तक 70 लोगों ने नामांकन के लिए अपना रसीद कटा लिया है. बहरहाल नामांकन के पहले दिन जहां वार्ड नंबर 09 के एकमात्र प्रत्याशी राजन कुमार ने अपना पर्चा दाखिल किया था.

वही नामांकन के दूसरे दिन कुल 5 लोगों ने निर्वाचन पदाधिकारी यूनिस खान के समक्ष अपना पर्चा भरा. जानकारी के मुताबिक पर्चा भरने वालों में वार्ड नंबर 23 से राजेश कुमार सिन्हा ने दो सेट में अपना पर्चा भरा. वहीं वार्ड नंबर 12 से सोनी खातून, वार्ड नंबर 14 से पप्पू रजक, वार्ड नंबर 8 से पुरुषोत्तम कुमार पासवान एवं वार्ड नंबर 22 से ऋषि कुमार की पत्नी नीरू साहा है.
इस दौरान प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे. नामांकन पर्चा दाखिल करने के पश्चात समर्थकों ने अपने प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव में शेखपुरा में कुल 27 वार्ड है और अभी तक महज सिर्फ छह प्रत्याशियों ने ही अपना पर्चा भरा है.
ऐसे में आने वाले दिनों में प्रत्याशियों की भीड़ काफी बढ़ने की संभावना जताई जा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें