शेखपुरा : समान काम समान वेतनमान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किये जाने की मांग पर डटे शिक्षक संघ ने बुधवार को प्रारंभिक विद्यालयों में तालाबंदी किया. इस मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अलावा बिहार राज्य शिक्षक संघ समन्वय समिति के आह्वान पर इस आंदोलन को अंजाम दिया गया.
इस मौके पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता नरेश शास्त्री के अलावे अनिल सिंह श्रवण कुमार, मुकेश सिंह, प्रभा कुमारी, राजेश कुमार, राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि प्रदेश के अंदर शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा के लिए दिन रात पसीना बहाने वाले नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी नीति ठीक नहीं है.उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी समान काम के लिए समान वेतनमान की व्यवस्था पर अपनी टिप्पणी और फैसला दिया है.इसके पूर्व राज्य सरकार ने आंदोलन के वाद मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था.लेकिन सरकार लगातार अपने वादाखिलाफी नीतियों से शिक्षकों को उनके अधिकारों से वंचित रख रही है.
ऐसे में राजव्यापी आह्वान पर बिहार राज्य शिक्षक संघ समन्वय समिति के तत्वधान में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट,बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ समेत 11 संगठनों ने इस आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाई. शिक्षकों के इस आंदोलन से बुधवार को प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा.