प्रशासन ने किया घटना से इनकार
Advertisement
शराब व्यवसायियों के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
प्रशासन ने किया घटना से इनकार बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार की देर शाम पुरानी बस स्टैंड के निकट शराब व्यवसाइयों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की सूचना से आम जनता और प्रशासन के बीच घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. खुले तौर पर आम जनता जान जोखिम में डालने से बचने के लिए […]
बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार की देर शाम पुरानी बस स्टैंड के निकट शराब व्यवसाइयों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की सूचना से आम जनता और प्रशासन के बीच घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. खुले तौर पर आम जनता जान जोखिम में डालने से बचने के लिए प्रशासन के समक्ष कुछ भी बोलने में हिचकिचाती रही. न्यूज के प्रसारित होते ही हरकत में आये सब इंस्पेक्टर चमनलाल पिंगुआ के नेतृत्व में पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी, लेकिन साक्षी और गवाह के अभाव में घटना को सिरे से खारिज कर दिया. हालांकि कुछ लोगों ने बताया की अवैध शराब का धंधा जमकर फल फूल रहा है.
परंतु धंधेबाजों के बीच आपसी सामंजस्य का अभाव एवं प्रतिस्पर्धा के कारण अक्सर स्थिति हिंसक बन जाती है. बताते चलें की इसी प्रकार की एक घटना में विगत एक डेढ़ माह पूर्व एक युवक की लाश एस केआर कॉलेज खेल मैदान लावारिस अवस्था में बरामद हुई थी, जिसका संबंध भी अवैध शराब व्यवसाय से ही जुड़ा था.
पुलिस प्रशासन के द्वारा इस मामले में कुछ व्यक्तियों को हिरासत में ले कर जेल भी भेजा जा चुका है. बावजूद इसके अभी तक राज्य सरकार के गंभीर निर्देश के बावजूद शराब व्यवसाय पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement