शेखपुरा : नगर निकाय चुनाव के लिए वार्ड संख्या 18 के चर्चित मतदाता सूची से नाम गायब करने के मामले में निर्वाचन आयोग ने एसडीएम सुबोध कुमार एवं शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद को स्थिति स्पष्ट करने वह कहा है. इस चर्चित मामले में दोनों अधिकारियों को मंगलवार के दिन अवकाश के बावजूद विशेष रूप से यह मौका दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों अधिकारियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग ने चुनाव से अलग रखने की कार्रवाई करते हुए तबादले की सिफारिश की थी,
लेकिन इस मामले में प्रारंभिक तौर पर अधिकारियों की ओर से कागजी पक्षों को रखा गया तब निर्वाचन आयोग ने मंगलवार के दिन विधिवत रूप से पक्ष रखने का विधिवत मौका दिया गया.