21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं कार्यकर्ता

अतिपिछड़‍ा आयोग के बिल को रास में कांग्रेस, जदयू व राजद ने लटकाया बरबीघा (शेखपुरा) : सबका साथ सबका विकास के नारे को अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में लाये गये अतिपिछड़ा आयोग के बिल को राज्यसभा में कांग्रेस, जदयू और राजद द्वारा लटकाने से उनके अतिपिछड़ा और दलित प्रेम की सच्चाई […]

अतिपिछड़‍ा आयोग के बिल को रास में कांग्रेस, जदयू व राजद ने लटकाया

बरबीघा (शेखपुरा) : सबका साथ सबका विकास के नारे को अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में लाये गये अतिपिछड़ा आयोग के बिल को राज्यसभा में कांग्रेस, जदयू और राजद द्वारा लटकाने से उनके अतिपिछड़ा और दलित प्रेम की सच्चाई धरातल पर आ गयी है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजीव रंजन कुमार ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. इससे पूर्व हिसुआ के पार्टी विधायक अनिल कुमार सिन्हा ने आगामी 19 अप्रैल को प्रस्तावित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में जिले से पार्टी के पदाधिकारियों,
कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की उल्लेखनीय उपस्थिति दरसाने के लिए आह्वान किया. पार्टी के दोनों प्रमुख वक्ताओं में अनिल कुमार सिन्हा एवं राजीव रंजन ने वर्तमान राज्य सरकार की नीतियों राज्य में बढ़ते अपराध व शराबबंदी की सच्चाई का हवाला देते हुए सरकार पर सीधा निशाना साधा. मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, नवादा भाजपा जिलाध्यक्ष बबलू जी, पार्टी के जिला मंत्री नितिन जय कुमार, मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार, चंद्रवंशी जी, गोलू कुमार, बबलू कुमार, महेश कुमार, राजीव कुमार, टुनटुन सिंह, बृजेश कुमार, मुकेश कुमार, दारो बिंद, शैलेंद्र जी, अरविंद जी आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें