लंबे अंतराल से चोरी की घटना ने लोगों की उड़ा रखी थी नींद
शेखपुरा. शहर के भिट्ठा पर मुहल्ले स्थित महरानी स्थान के समीप एक इंटर के छात्र को लोगो ने बैट्री चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में खोजते-खोजते पहुंचे उसके पिता की भी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. घायल युवक करिहो गांव के आनन्दी मिस्त्री का पुत्र सूरज कुमार है. परिजनों की माने तो कल देर शाम सायकिल से सब्जी खरीदने के लिए वह शेखपुरा बाजार आया हुआ था.
लौटने के क्रम में रात हो गयी. इसी दौरान भिट्ठापर मोहल्ले के समीप कुछ लोग ट्रेक्टर का बैटरी चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. जब उसके माता पिता को जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे तो लोगो ने उसकी भी पिटाई कर दिया और सदर थाना पुलिस को सौप दिया. हालात गंभीर रहने पर पुलिस ने बाप-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में मुहल्ले वाले द्वारा बैटरी चोरी का आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर स्थानीय लोगों की माने तो कुछ युवक गली में ही टेलीविजन लगा कर आईपीएल मैच देख रहे थे. इसी क्रम में युवक रास्ते से गुजर रहा था.
तभी पूछताछ के दौरान मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया. स्थानीय लोगों की छानबीन के बाद युवक के साथ एक और आरोपी होने की भी खबर मिली, लेकिन वह भनक मिलते ही भाग निकला. चोरी की घटना में ट्रैक्टर से बैटरी खोलने के बाद आरोपियों से साइकिल पर लादकर ले जाना चाह रहा था. लेकिन इसके पहले ही सारा भेद खुल गया.