23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन नहीं मिलने से लाभुकों में नाराजगी

स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश अरियरी़ : प्रखंड क्षेत्र के हुसैनाबाद, सनैया, डीहा सहित अन्य पंचायतों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभुकों में पेंशन नहीं मिल पाने के कारण काफी आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि उक्त पंचायत में लाभुकों के बैंक खाते पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया गया है. बावजूद अधिकांश लोग […]

स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश

अरियरी़ : प्रखंड क्षेत्र के हुसैनाबाद, सनैया, डीहा सहित अन्य पंचायतों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभुकों में पेंशन नहीं मिल पाने के कारण काफी आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि उक्त पंचायत में लाभुकों के बैंक खाते पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया गया है. बावजूद अधिकांश लोग अभी भी उक्त पेंशन राशि से वंचित है, फलस्वरूप लोगों में स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इधर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लाभुकों के खाते पर 1200-1200 रूपये दो-दो बार अा गया है,
जो कहीं न कहीं प्रशासनिक चूक को दर्शाता है. इधर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास मनरेगा सहित तमाम जनहित की समस्याओं को लेकर भाकपा प्रखंड सचिव केदार राम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार विश्वास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से स्थानीय प्रशासन खास कर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन में विलंब हो रहा है. वहीं मनरेगा, इंदिरा आवास जैसी योजनाओं में बिचौलियों का साम्राज्य कायम है.
उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पेंशन राशि नहीं बांटा गया तो स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोला जायेगा.
हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पंडित ने कहा कि सूची में गड़बड़ी को सुधारा जा रहा है. यथाशीघ्र पेंशन की राशि लाभुकों के खातों पर भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें