मुहिम. थाना चौक से लेकर झंडा चौक व अस्पताल रोड तक हटाये गये फुटपाथी दुकान
Advertisement
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज
मुहिम. थाना चौक से लेकर झंडा चौक व अस्पताल रोड तक हटाये गये फुटपाथी दुकान बरबीघा : सड़क जाम एवं अतिक्रमणकारियों से मुक्ति के लिए महीनों से प्रशासन से गुहार लगा रही जनता को इस समस्या से निजात मिलता हुआ तब देखा गया जब बुधवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा के […]
बरबीघा : सड़क जाम एवं अतिक्रमणकारियों से मुक्ति के लिए महीनों से प्रशासन से गुहार लगा रही जनता को इस समस्या से निजात मिलता हुआ तब देखा गया जब बुधवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल के मौजूदगी में क्षेत्र के विभिन्न व्यस्ततम सड़क को एवं चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया. ज्ञात हो कि इस समस्या के निजात के लिए जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार के द्वारा सबसे पहले मौखिक आदेश देकर नगर पंचायत पुलिस प्रशासन को प्रयास करने के लिए कहा गया था.
लेकिन नगर पंचायत और स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा कुछ औपचारिकता निभाकर एक दूसरे पर इस कार्य की जवाबदेही हुए उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. जिलाधिकारी दिनेश कुमार पुलिस कप्तान राजेंद्र भील कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बरबीघा दिनेश कुमार सिन्हा अंचलाधिकारी मनीष कुमार एवं वाहन मालिकों की संयुक्त बैठक में इस समस्या के अस्थाई निदान के लिए गंभीरता बरतने के कड़े आदेश को पाकर बुधवार को बुलडोजर के साथ अतिक्रमण मुक्ति का अभियान चलाया गया.
सब्जी मंडियों हाल विक्रेताओं फुटपाथी दुकानदारों आदि ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने लिए स्थान मुहैया करने का अनुरोध किया.
क्या कहते है पदाधिकारी
”अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सभी छोटे बड़े वाहन मालिकों को यह निर्देश दिया जा चुका है कि नगर पंचायत के द्वारा निर्धारित बस स्टैंड से ही परिचालन करेंगे. सब्जी मंडी के लिए भी स्थान निर्धारित कर दिया गया है. निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर आर्थिक दंड अथवा अंय विधान संवत कार्यवाही भी की जाएगी.”
दिनेश सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बरबीघा
कम राजस्व उगाही वाले विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement