शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के खांडपर मोहल्ला स्थित दाल कुंआ के मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार की सुबह चार बजे ईट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर को उसी भट्ठे के मजदूर को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इस घटना में पीड़ित की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिले के गिलानी गांव निवासी रामाश्रय ढाडी का 18 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर के रूप में किया गया है. इस घटना को लेकर टाउन थाने में सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि इस घटना को अंजाम देने वाला चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष बीके प्रसाद ने बताया कि यह घटना सुबह करीब चार बजे की है.
परिजनों के मुताबिक मृतक को ईंट भट्ठा संचालक ने ही रात्रि करीब दो बजे बुला कर ले गया था. इसके बाद सुबह चार बजे घटना घट गयी. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद यह मामला सामने आया कि मृतक ईट से लदे ट्रैक्टर पर सवार था. वह किसी प्रकार गिर पड़ा और ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. गंभीर चोट आने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की खबर पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई एवं परिजनों के वहां पहुंचते ही शव को किसी प्रकार सदर अस्पताल लाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. मामले की छानबीन जारी है.