Advertisement
प्रेमिका की शादी में बाधा बने प्रेमी को मार कर गाड़ा
शेखपुरा : लखीसराय जिले के बड़हिया के धीराडाढ़ गांव निवासी एक युवक को गांव की एक लड़की से प्रेम हो गया. दो बच्चाें के बाप युवक ने लड़की पर शादी का दबाव बनाया़ वहीं, लड़की के परिजन उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे. इसी बीच उसके माता-पिता ने उस लड़की को ननिहाल शेखपुरा के […]
शेखपुरा : लखीसराय जिले के बड़हिया के धीराडाढ़ गांव निवासी एक युवक को गांव की एक लड़की से प्रेम हो गया. दो बच्चाें के बाप युवक ने लड़की पर शादी का दबाव बनाया़ वहीं, लड़की के परिजन उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे. इसी बीच उसके माता-पिता ने उस लड़की को ननिहाल शेखपुरा के अवगिल पहुंचा दिया.
लेकिन, इसकी जानकारी लड़के को हो गया और फिर से शादी करने का जीद करने लगा. लड़की के बुलावे पर वह शेखपुरा आया, लेकिन यहां उसकी हत्या कर दी गयी. इतना ही नहीं उसके शव को अवगिल और मुरारपुर गांवों के बीच बधार में टाटी नदी के किनारे से शव को दफना दिया गया. इससे पहले लखीसराय के बड़हरिया में युवक की पत्नी ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जांच में पुलिस गुरुवार को अवगिल पहुंची और नदी के किनारे गाड़े गये शव को निकाला. इस मामले में प्रेमिका, उसके भाई सोनू व नाना राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बड़हिया पुलिस ने बताया कि प्रेमिका की 10 मार्च को कहीं और शादी होनेवाली थी, लेकिन गुप्तेश्वर उससे शादी करने की जीद कर रहा था. बाद में प्रेमिका से फोन करा कर युवक को अवगिल बुलाया गया था. 18 फरवरी को वहीं पर गुप्तेश्वर की कर हत्या कर दी गयी.
पहले प्रेम विवाह किया, फिर पत्नी को मार दिया
छपरा (सारण) : प्रेम विवाह करने के बाद परिवारवालों ने अपनाने से इनकार किया, तो पत्नी (प्रेमिका ) को मार दिया. यह मामला नगर थाने के दहियावां मुहल्ले का है. इस संबंध में युवती के पिता और मुफस्सिल थाने के आजाद नगर निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बिचला तेलपा के राहुल चौधरी को नामजद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि काजल कुमारी और बिचला तेलपा के युवक के बीच प्रेम प्रसंग था. युवक ने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ काजल से दो माह पहले प्रेम विवाह कर लिया. लेकिन, परिवारवालों ने अपनाने से इनकार कर दिया. युवती ने लड़के के परिजनों पर जान से मारने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement