19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित पार्टी से बरखास्त

मामला. हम के जिलाध्यक्ष पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज आरोपित को भेजा गया जेल शेखपुरा : नाबालिग बच्ची से बलात्कार की कोशिश करने के आरोपित व हम पार्टी के नेता को पुलिस ने न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर पार्टी के आलाकमान ने […]

मामला. हम के जिलाध्यक्ष पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज
आरोपित को भेजा गया जेल
शेखपुरा : नाबालिग बच्ची से बलात्कार की कोशिश करने के आरोपित व हम पार्टी के नेता को पुलिस ने न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर पार्टी के आलाकमान ने आरोपित नेता महेंद्र साव को जिलाध्यक्ष पद से बर्खास्त की कारवाई की है.
इस घटना के तैलिक साहू समाज ने भी आरोपित की कुकृत्यों की निंदा की है. इस मामले में हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के विधान सभा प्रत्याशी रहे नरेश शाह ने पार्टी के द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी दी है.
शेखपुरा जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थली चांदनी चौक सतबिगही मुहल्ले में छह साल की बच्ची को मामा घर जाने के क्रम में आरोपित हम पार्टी के जिलाध्यक्ष बगल के अपने घर में ले गये. कई घंटे बीत जाने वाद परिजन पुत्री की तलाश में शहर के अंदर प्रचार भी करवाया. इधर बच्ची को गलत नियत से आरोपित ने अपने घर में भी बिस्किट चौकलेट से फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देना चाहा. इस दौरान घटना की देर शाम पीड़ित बच्ची आरोपित के घर के बाहर घबराहट में रो रही थी .इस दौरान स्थानीय लोगों ने बच्ची को अपने घर में रख लिया.अगली सुबह जब पीड़िता अपने घर पहुंची तब अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी. इस घटना को लेकर महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर आरोपी के विरुद्ध पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.इस माले में पीड़िता का न्यायालय में 364 का बयान दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है.
एनडीए नेताओं की करतूस उजागर:शेखपुरा. राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्या ने कहा कि दुनिया में नारी सुरक्षा के दावे का ढोंक कर रहे एनडीए नेताओं की पोल खुल रही है. शेखपुरा के सतबिगही की जिस घटना को एनडीए घटक दल हम के नेता ने अंजाम दिया. वह अमानवीय कृत्यों की हद पार कर रहा है.
इस घटना ने सामाजिक व्यवस्था को कलंकित किया है. राजद नेता ने स्थानीय लोगों सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पापी को पुलिस के हवाले कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने में अहम योगदान दिया है. राजद नेता से इस घटना में एसपी से पोस्को एक्ट के तहत कड़े कार्रवाई की मांग किया किया है. राजद नेता ने विपक्षी दल एनडीए के आलाधिकारियों को भी कुकर्मों को अंजाम देने वाले नेताओं को अपना हिस्सा बना कर राजनीति को बदनाम न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें