प्रथम चरण में 24 को होगा पंचायत का मतदान
शेखपुरा : ग्राम पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बरबीघा प्रखंड के दस पंचायतों में होने वाले मतदान को लेकर बरबीघा प्रखंड की सीमा सील कर दी गयी है. जगह-जगह पर पुलिस नाका लगा कर वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर चेक नाका बुधवार से ही काम करना शुरू कर दिया है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के कुल 132 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
आम मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मताधिकार के प्रयोग को लेकर पूरे प्रखंड को दो जोन में बांटा गया है. प्रथम जोन के सुरक्षा का भार डीडीसी निरंजन कुमार झा और दूसरे जोन का भार अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा को दिया गया है. बरबीघा प्रखंड के दस पंचायत में कुल 61263 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 32762 पुरुष और 28501 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव में पारदर्शिता को लेकर तोयगढ़ मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग करने की भी व्यवस्था की गयी है. इस मतदान केंद्र की वोटिंग को जिला वेबसाइट पर दुनिया में कहीं से भी देखा जा सकता है.
विधानसभा चुनाव के तरह पंचायत चुनाव में भी मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. जिलाधिकारी दिनेश सिंह और एसपी राजेंद्र कुमार भील के संयुक्त आदेश के तहत शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर क्षेत्र में शराब और हथियार को लेकर सघन छापामारी का भी निर्देश दिया गया है. बरबीघा प्रखंड अन्तर्गत जिला के प्रवेश और निकास मार्ग पर बैरिकेटिंग कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बरबीघा-बिहारशरीफ, बरबीघा-सरमेरा, बरबीघा-वारसलीगंज, बरबीघा-गोपालवाद, बरबीघा-तेउस आदि स्थानों पर नाकेबंदी कर दी गयी है.
