शेखपुरा : शहर के पटेल चौक के समीप दुर्गापूजा की संध्या झगड़ा शांत कराने गया युवक चाकू लगने से जख्मी हो गया. घटना के बाद जख्मी युवक को अस्पताल ले जाया गया.
स्थानीय भिट्ठापर मुहल्ला निवासी एवं बाबूराम तालाब मुहल्ला का रहने वाला युवक आपस में झगड़ा कर रहा था एवं बढ़ते झगड़े के बीच एक युवक ने दूसरे पर हमला बोलने के लिए चाकू निकाल लिया. इस दौरान घटनाक्रम को देख रहे भिट्ठापर मुहल्ला निवासी युवक व ब्रम्हदेव महतो के पुत्र अजित कुमार बीच बचाव करने वहां पहुंचे एवं दोनों युवकों को अलग करने की कोशिश करने लगे. इसी बीच झगड़े में शामिल एक युवक ने अजीत के पेट पर चाकू से बार कर दिया.मामले को लेकर आक्रोश है.
