10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीबाबू की जीवनी की जानकारी देना जरूरी

शेखपुरा : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिन्हा को आज की युवा पीढ़ी नहीं जानती है. श्री बाबू के आदर्शों तथा त्याग की जानकारी युवा पीढ़ी को देना आवश्यक हैं. यह बातें बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह एके मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव अमृताश आनंद ने कही. उन्होंने 21 तारीख बुधवार को श्री कृष्ण सिंह […]

शेखपुरा : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिन्हा को आज की युवा पीढ़ी नहीं जानती है. श्री बाबू के आदर्शों तथा त्याग की जानकारी युवा पीढ़ी को देना आवश्यक हैं. यह बातें बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह एके मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव अमृताश आनंद ने कही. उन्होंने 21 तारीख बुधवार को श्री कृष्ण सिंह के जयंती समारोह की तैयारियों के सिलसिले में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

श्री कृष्ण सिंह की जयंती बुधवार को बरबीघा स्थित श्री कृष्ण रामरुचि महाविद्यालय में आयोजित किया जायेगा.

उन्होंने श्री बाबू के आदर्शों व चरित्रों से सभी को अवगत कराने के लिए इनकी जीवनी को स्कूली बच्चों के पाठ्य में डालने की मांग की है. चुनाव के समय सभी श्री कृष्ण बाबू का इस्तेमाल अपनी राजनीति को चमकाने के लिए करते हैं, परंतु चुनाव के तुरंत बाद उन्हें भुला देते हैं.

मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव अमृताश ने स्वतंत्रता आंदोलन में श्री बाबू की भूमिका और बिहार के निर्माण में किये गये कार्य को लेकर भारत रत्न की उपाधि देने की भी मांग दुहराई. उन्होंने बताया कि इस बार श्री कृष्ण जयंती पूरी सादगी से मनायी जायेगी. चुनाव आदर्श संहिता लागू रहने के कारण इस बार सरकारी तथा राजनैतिक लोगों द्वारा जयंती मनाने की संभावना नहीं है. इसलिए ट्रस्ट इस बार क्षेत्र के लोगों की मदद से श्री बाबू की जयंती का आयोजन कर रहा है.

ट्रस्ट द्वारा इस जयंती समारोह में क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है तथा जयंती समारोह में श्री बाबू के नाम पर काम करने वालों को समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है. जो आम लोगों को श्री बाबू के जाने और अनजाने पहलुओं की जानकारी दी जायेगी. समारोह की सफलता तथा अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने के लिए पूरे क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया गया है. गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें