20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कौन बनेगा सन्नी का तारणहार

शेखपुरा : सदर प्रखंड के गवय गांव निवासी टूनटून पासवान अपने जीवन में एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म देने वाले मां-पिता को उस वक्त बड़ा सदमा लगा जब उसे पता चला कि उसके छह माह का लाडला सन्नी के दिन में छेद है. आज उसकी आयु छह साल की है. परंतु खेतों में […]

शेखपुरा : सदर प्रखंड के गवय गांव निवासी टूनटून पासवान अपने जीवन में एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म देने वाले मां-पिता को उस वक्त बड़ा सदमा लगा जब उसे पता चला कि उसके छह माह का लाडला सन्नी के दिन में छेद है.

आज उसकी आयु छह साल की है. परंतु खेतों में मजबूती के सहारे दो जून की रोटी का जुगाड़ करने वाले टुन्ना पासवान और उनकी विवाहिता ममता देवी उपने एकलौते बेटे के इस बीमारी का इलाज करने में अक्षम है. पीड़ित मां बाप ने बताया कि पटना के हृदय रोग संस्थान में उपचार के दौरान दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया.
परिजनों ने बताया कि दिल की छेद के वजह से बच्चे की जिन्दगी दाव पर लगी रहती है.
गरीबी और बेवशी का मारा यह परिवार किसी ऐसे मशीहा का इंतजार कर रहा है जो इस लाडले को नया जीवन देने में अपना अहम योगदान दे सके. करीब 15 दिनों से बच्चे की जिन्दगी बचाने को लेकर दाम्पत्य दर–दर की ठोकरे खा रहे हैं.
परंतु सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि रोती बिलखती मां और तड़पते मासूम की जिंदगी की नैया के एक भी मजधार नहीं मिल सके. समाज सेवी रवि कुमार ने बताया कि बच्चे को दिल्ली एम्स भेजने के लिए दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें