17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने बिजली कार्यालय फूंका

बरबीघा : गुरुवार की संध्या को जब बरबीघा में जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की सभा चल रही थी. उसी समय थाना चौक के समीप से सिनेमा रोड तक 11 हजार हाइटेंशन का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से ठेला पर केला बेच रहे दो फुटपाथी फल विक्रेता […]

बरबीघा : गुरुवार की संध्या को जब बरबीघा में जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की सभा चल रही थी. उसी समय थाना चौक के समीप से सिनेमा रोड तक 11 हजार हाइटेंशन का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से ठेला पर केला बेच रहे दो फुटपाथी फल विक्रेता चपेट में आ गये. इस घटना में कोयरीबीघा मुहल्ले के 17वर्षीय संतोष कुमार एवं नसीबचक मुहल्ले के 30 वर्षीय सुधीर कुमार बुरी तरह से झुलस गये.

आस-पास के लोगों ने दोनों को उसी ठेला पर लाद कर तुरंत बरबीघा रेफरल अस्पताल में भरती किया़, जहां चि‍कित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. इधर, इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पहले थाना चौक को जाम कर दिया. फिर थाना गेट के सामने उग्र प्रदर्शन भी किया, लेकिन चुनाव को लेकर बाहर से आये बीएसएफ के जवानों की सक्रियता दिखायी, इसके बाद भीड़ बिजली ऑफिस की ओर कूच कर गये.

कार्यालय में रखे कागजात, कंप्यूटर सेट व उपकरणों को बाहर निकाल कर आग लगा दी. इसके साथ ही ऑफिस में जम कर तोड़-फोड़ की. लोगों के आक्रोश को देखते हुए बरबीघा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के निर्देश पर थाना चौक एवं पुरानी शहर मोहल्ला को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया़ इधर, लोगों के आक्रोश को देखते हुए बरबीघा बाजार स्वतः बंद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें