20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जनता का राज:नीतीश

चेवाड़ा में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा आयोजित पंचायत चुनावों में भी भाजपा करेगी मोदी के चेहरे का इस्तेमाल शेखपुरा : चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सी एम पद के लिए भाजपा के पास कोई चेहरा मौजूद नहीं है. जिसके कारण वो नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर […]

चेवाड़ा में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा आयोजित

पंचायत चुनावों में भी भाजपा करेगी मोदी के चेहरे का इस्तेमाल
शेखपुरा : चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सी एम पद के लिए भाजपा के पास कोई चेहरा मौजूद नहीं है. जिसके कारण वो नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है.
ऐसे में अब वो दिन दूर नहीं जब पंचायत चुनावों में भी भाजपा मोदी के चेहरे का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई जंगलराज नहीं है बल्कि राज्य में जनता का राज है.
उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में बिहार 22वें स्थान पर है, फिर भी भाजपा दुष्प्रचार कर बिहार को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है,
जबकि अपराध के मामले में दिल्ली प्रथम स्थान पर है एवं वहां की पुलिस व्यवस्था केन्द्र सरकार के हाथो में है. बिहार से कई गुना अधिक अपराध मध्य प्रदेश समेत कई अन्य भाजपा शासित प्रदेशों में है. ऐसे में यह तो साफ है कि जंगलराज बिहार में नहीं बल्कि भाजपा शासित प्रदेशों में है.
शेखपुरा के चेवाड़ा स्थित आजाद मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी उपलब्धियों गिनाने के साथ–साथ एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पी एम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रहे है.
ऐसे में वह दिन भी दूर नहीं होगा. जब पंचायत चुनावों में भी भाजपा वाले मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा ने लगातार अपने जमीनी कार्यकत्र्ताओं को किनारे करने का काम किया एवं एनडीए के भतर अपने–अपने स्वार्थ को लेकर जबर्दस्त विखराव है.
वहीं महागंठबंधन पूरी मजबूती के साथ विरोधियों को जवाब दे रहा है. बड़े–बड़े वायदे करने वाली भाजपा की सच्चाई आज सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब डगमगाने लगी तो उसने बिहारियों के स्वाभिमान पर चोट करना शुरू कर दिया परंतु स्वाभिमान केा ललकारने वालेां को जनता सबक सिखायेगी एवं बिहार को केवल बिहारी ही चला सकता है.
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षा, सड़क, बिजली, कानून, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रें में विकास को बिहार की जनता देख रही है.
साइकिल योजना ने छात्रओं के अरमानों को पंख लगाने का काम किया एवं विद्यालयों में छात्रओं की संख्या कई गुना बढ़ गई. सीएम श्री कुमार ने कहा कि बिहार में अगर वे फिर सत्ता में आये तो उन्होंने विकास को लेकर सात निष्चय किये है.
जिसमें गांवों के भीतर पक्की सड़क, हर घर में पेयजल, शौचालय, महिलाओं के आरक्षण, में बढ़ोतरी, बेरोजगार युवकों को नौकरी की तलाश के दौरान भत्ते, बारहवीं की पढ़ाइ के बाद चार लाख रूपये तक स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड समेत अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा.
उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनाने का आहवान किया. वहीं सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाये जाने की अपील की. जदयू के सीटिंग प्रत्याशी रंधीर कुमार सोनी ने कहा कि विकास एवं जनता के प्रति वे हमेशा कटिबद्ध रहे है.
आगे भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की रफ्तार जारी रहेगी. मौके पर पूर्व कांग्रेसी विधायिका सुनीला देवी, जदयू जिलाध्यक्ष डाॅ अर्जून, राजद नेता शंभु यादव, लट्टू यादव, जदयू नेता भगवान कुशवाहा, डाॅ संतोष, प्रो0 राजेन्द्र यादव, ललन कुमार, राजीव, राजेश रंजन, भुनेष्वर मेहता समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel