बिहारशरीफ : जनाधिकार पार्टी की ओर से अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से प्रमोद नारायण सिन्हा नामांकन का परचा बिहारशरीफ में दाखिल करेंगे.
उन्होंने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की बैठक में उक्त निर्णय लिया. श्री सिन्हा सात अक्तूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
वे इससे पहले भी दो बार अस्थावां विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. वे सोमवार को बिंद, मालती, नौरंगा, चिस्तीपुर, पचेतन समेत कई गांवों का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांगा.

