17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की तैयारी का ब्योरा रोज जमा करें : डीएम

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने चुनाव संबंधी तैयारी का ब्योरा प्रत्येक दिन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने यह निर्देश विधानसभा चुनाव संचालन के लिए बनाये गये कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को दिया है. नोडल पदाधिकारी अधीनस्थों द्वारा किये गये कार्यो का ब्योरा इकट्ठा करेंगे. जिलाधिकारी सोमवार को सभी […]

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने चुनाव संबंधी तैयारी का ब्योरा प्रत्येक दिन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने यह निर्देश विधानसभा चुनाव संचालन के लिए बनाये गये कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को दिया है.
नोडल पदाधिकारी अधीनस्थों द्वारा किये गये कार्यो का ब्योरा इकट्ठा करेंगे. जिलाधिकारी सोमवार को सभी नोडल पदाधिकारी की बैठक कर चुनाव तैयारी का जायजा ले रहे थे.
जिला प्रशासन अभी मुख्यत: मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बुनियादी सुविधा यानी पानी, बिजली, शौचालय, रैंप आदि उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दे रहा है. साथ ही मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में भी तेजी ला रहा है.
बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बया कि जिले के 122 मतदान केंद्रों पर अभी तक बिजली नहीं पहुंचाएं जाने की सूचना पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए 10 सितंबर तक हर हाल में बिजली उपलब्ध करा देने का निर्देश बिजली कंपनी को दिया है.
साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय तथा रैंप मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया. विद्यालयों में स्थापित मतदान केंद्रों पर यह दायित्व शिक्षा विभाग को दिया गया है तथा विद्यालय से अलग भवन वाले मतदान केंद्रों पर इस प्रकार की बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का दायित्व क्षेत्र के बीडीओ को दिया गया है.
जिलाधिकारी ने चुनाव में लगाये जाने वाले कर्मियों के डाटाबेस तैयार करने को कहा है. जिले में चुनाव कार्य में लगाये जाने को लेकर 3750 कर्मियों की सूची उपलब्ध हो चुकी है. जिसे कंप्यूटर पर लोड किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें