10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में यातायात नियमों की हो रही अनदेखी

शेखपुरा : लगभग छह किलोमीटर की परिधि से घिरे और पहाड़ी तलहट्टी में बसे शहर शेखपुरा के लिए जाम की समस्या के साथ-साथ नाबालिग टेंपो चालक सड़कों पर खतरों की संभावनाएं बढ़ा रहा है़ आलम यह है कि स्कूली बच्चों पर सड़क दुर्घटनाओं का खतरा हमेषा बना रहता है़ सड़कों पर जैसे-तैसे रेंगती वाहन और […]

शेखपुरा : लगभग छह किलोमीटर की परिधि से घिरे और पहाड़ी तलहट्टी में बसे शहर शेखपुरा के लिए जाम की समस्या के साथ-साथ नाबालिग टेंपो चालक सड़कों पर खतरों की संभावनाएं बढ़ा रहा है़ आलम यह है कि स्कूली बच्चों पर सड़क दुर्घटनाओं का खतरा हमेषा बना रहता है़
सड़कों पर जैसे-तैसे रेंगती वाहन और खास कर टेम्पो का अनियमित संचालन से लोग खौफ ज्यादा है़ इसका तनतीजा यह है कि स्कूल तक सुरक्षित छोड़ने और छुट्टी के समय में स्कूल से लाने के लिए बच्चों के अभिभावकों का स्कूलों के समक्ष शैलाव उमड़ पड़ता है़
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करीब एक वर्ष पहले जवानों को प्रषिक्षण जवानों के तबादले के बाद पुन: ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था खटाई में पड़ गया है़ शहर के चांदनी चौक से कटरा बाजार, दल्लू चौक, स्टेषन, गिरिहिण्डा बाजार होते बुधौली तक जाम की समस्या लोगों की नियति बनता जा रहा है़
दुर्भाग्य पूर्ण बात यह है कि इस दिषा में कई बार प्रषासनिक कदम उठाये गये परंतु बस दो चार दिनों तक ही असरदार रहा़ इसका खामियाजा आम लोगों के साथ-साथ न्यायिक और प्रषासनिक अधिकारियों को भी भुगतना पड़ रहा है़
धरातल पर नहीं उतरा निर्देश
1.नगर परिषद में टेंपो का निबंधन
2.आठ सीट वाले टेंपो पर प्रतिबंध
3.टेंपो पर चालक का नाम और नंबर अंकित करना.
निर्धारित पड़ाव पर टेंपो का ठहराव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें