9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान खत्म, अब 10 तारीख का इंतजार

विधान परिषद चुनाव : 897 में 817 वार्ड पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान शेखपुरा में 91 प्रतिशत से ज्यादा मतदान 405 पुरुष व 412 महिलाओं ने डाला वोट शेखपुरा/बरबीघा : विधान परिषद के चुनाव में जिले में 91 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. कुल 897 में से 817 मतदाताओं ने छह मतदान […]

विधान परिषद चुनाव : 897 में 817 वार्ड पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान
शेखपुरा में 91 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
405 पुरुष व 412 महिलाओं ने डाला वोट
शेखपुरा/बरबीघा : विधान परिषद के चुनाव में जिले में 91 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. कुल 897 में से 817 मतदाताओं ने छह मतदान केंद्रों पर वोट डाला. जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मतदान में 412 महिला मतदाताओं ने जबकि 405 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि शेखपुरा प्रखंड के कुल 260 में से 234, बरबीघा के कुल 181 में से 169, अरियरी के कुल 165 में से 141, शेखोपुरसराय के कुल 109 में से 103, घाट कोसुम्भा के कुल 70 में से 69, चेवाड़ा के कुल 112 में से 101 मतदाताओं ने वोट डाले. उन्होंने बताया कि जिले में 10 बजे तक 08 प्रतिशत, 12 बजे तक 43 प्रतिशत, दो बजे तक 75 प्रतिशत तक मतदान किया था. जबकि मतदान की समय समाप्ति तक 91.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया.
181 में से 169 मतदाताओं ने डाले वोट
बरबीघा संवाददाता के अनुसार मंगलवार को विधान परिषद का चुनाव बरबीघा प्रखंड कार्यालय में बने मतदान केंद्र में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान का कार्य निर्धारित समय से शुरू हो गया. इसमें कुल मतदाता 181 में से 169 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इससे यहां 93 फीसदी मतदान हुआ. मुंगेर, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा निकाय विधान सभा क्षेत्र से रालोसपा के मुकेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल से संजय कुमार, झारखंड मुक्ति मोरचा के दिलीप तुरी, निर्दलीय इंद्रदेव दास के अलावा कुल 11 प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान केंद्र पर कोई असामाजिक तत्व के लोग प्रवेश न कर सके. इसके लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात सुरक्षा बल, परिचय पत्र के लिए मतदाता को ही अंदर जाने दे रहे थे.
एक तरफ जहां मतदान केंद्र के अंदर किसी भी प्रत्याशियों के समर्थकों को एक न चली. इस मौके पर एसडीओ सुबोध कुमार, एसडीपीओ नरेश प्रसाद शर्मा, डीडीसी ऋषिकेश शर्मा ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. सड़क जाम कर आम उतार रहे बीआर 52ए नंबर की महेंद्रा गाड़ी को एसडीओ ने जब्त कर बरबीघा थाने के हवाले कर दिया.
बीएसएनएल ने लगाया बाइमैक्स : शेखपुरा. विधान परिषद चुनाव के लाइव वेबकास्टिंग को लेकर बीएसएनएल ने 4 जी बाइमैक्स का इस्तेमाल किया. बरबीघा प्रखंड मुख्यालय में वेबकास्टिंग का काम उसी से किया गया. सरकारी उपक्रम बीएसएनएल के स्थानीय प्रमुख उपअभियंता संजीव ने बताया कि जिला प्रशासन के आइटी मैनेजर तथा बीएसएनएल कर्मी लगातार लाइव वेबकास्टिंग की कमान संभाले हुए थे. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित चारों मतदान केंद्र पर सफलतापूर्वक वेबकास्टिंग की गयी. आम चुनाव में भी बीएसएनएल द्वारा 50 से ज्यादा मतदान केंद्रों का वेब प्रसारण किया गया था.
मतपेटिकाओं को मुंगेर भेजा गया
: विधान परिषद का चुनाव चार बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने के बाद मतपेटिका को मुंगेर भेज दिया गया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि जिले के सभी बीडीओ को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया था तथा उन्हें ही मतपेटिका संग्रह करने की भी जिम्मेवारी दी गयी थी. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सभी मतपेटिकाओं को मुंगेर भेज दिया गया. इस चुनाव के लिए मुंगेर में ही मतपेटिका जमा करने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है तथा मुंगेर में ही इन मतपत्रों की गिनती होगी. मुंगेर-लखीसराय, जमुई तथा शेखपुरा जिला में फैले इस विधान परिषद सीट के लिए मुंगेर जिलाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने तथा मतपेटिका यहां से भेज देने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
वोट देने से रोकने पर जतायी नाराजगी
चेवाड़ा (शेखपुरा). लोहान पंचायत के सुनील कुमार, पप्पू कुमार, सुखदेव एवं सियानी पंचायत के मनोज, नित्यानंद, मतलू सिंह व सुनील सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या सात की सदस्या शकुंतला देवी की मृत्यु हो जाने पर उपचुनाव में मंती देवी चुनाव जीती थी. जिनके पास सदस्यता का प्रमाणपत्र रहने के बावजूद उन्हें वोट देने से वंचित कर दिया गया. इसी को लेकर आक्रोशित लोगों ने बीडीओ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव का वोट हर प्रतिनिधि के लिए बहुत मायने रखता है, जिससे उन्हें बीडीओ की लापरवाही के कारण वंचित होना पड़ा.
वोटरलिस्ट से नाम गायब रहने पर किया हंगामा
चंडी (नालंदा). बिहार विधान परिषद चुनाव के दौरान प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर 64 पंचायत प्रतिनिधि मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब थे, जिसको लेकर हंगामा मच गया.
गिरियक बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी उमेश प्रसाद ने मतदाताओं को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन मतदाता मतदान पर अड़ गये. बाद में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम को इस मामले से अवगत कराया गया. उनके आदेश के बाद 64 पंचायत प्रतिनिधि मतदाताओं को मतदान का हक दिया गया.
शेखपुरा : जिले में रात से ही हो रहे झमाझम बारिश मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर सका. विधान परिषद चुनाव को लेकर होनेवाले मतदान के लिए पीठासीन पदाधिकारी मतदानकर्मियों के साथ मतदान शुरू होने के समय आठ बजे से पहले से ही तैयार हो गये थे.
उसी प्रकार सुरक्षाकर्मियों ने भी अपना मोरचा संभाल लिया था, परंतु मतदान के प्रथम दो घंटा 10 बजे तक मात्र आठ प्रतिशत मतदान ही डाला जा सका था, परंतु उसके बाद मतदान में तेजी आयी तथा 12 बजे तक 43 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने वोट डाल दिया था, दो बजे 75 प्रतिशत मतदान डाला जा चुका था तथा शाम चार बजे तक कुल 91.08 प्रतिशत वोट पड़े. इसमें सबसे ज्यादा 88 प्रतिशत चेवाड़ा में और सबसे कम 61 प्रतिशत अरियरी प्रखंड क्षेत्र में, 82 प्रतिशत बरबीघा, 77 प्रतिशत शेखोपुरसराय, 82 प्रतिशत बरबीघा, 77 प्रतिशत शेखोपुरसराय, 80 प्रतिशत घाट कोसुम्भा तथा 73 प्रतिशत मतदान शेखपुरा प्रखंड मुख्यालय मतदान केंद्र पर दर्ज किया गया.
गिरियक (नालंदा) : स्थानीय निकाय के चुनाव के दौरान मंगलवार को गिरियक बाजार में दो प्रत्याशी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये, जिसमें कई लोग घायल हो गये. इस संबंध में गिरियक थाने में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गिरियक प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को एमएलसी के चुनाव के दौरान गिरियक बाजार में एक प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने दूसरे प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया.
घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गिरियक अध्यक्ष महेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
इधर इस घटना की खबर मिलते ही राजगीर एसडीओ इनायत खान, डीएसपी नंद किशोर रजक भी गिरियक पहुंच कर घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इधर घायलों में राजा राम सिंह, क्रांति कुमार, सुधीर कुमार सहित कई लोग शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अरविंद यादव, बजरंगी यादव, बबलू यादव सहित कई अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें