14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थमा चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, मतदान कल

शेखपुरा : एमएलसी चुनाव को लेकर रविवार को शाम चार बजे चुनाव प्रचार की रफ्तार अचानक थम गयी. सात जुलाई को होनेवाले मतदान को लेकर दोनों विधानसभाओं में कुल 897 वोटर हैं. इसमें नवादा के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह एवं जमुई के सांसद चिराग पासवान का भी नाम शामिल है. हालांकि बरबीघा अथवा शेखपुरा विधानसभा […]

शेखपुरा : एमएलसी चुनाव को लेकर रविवार को शाम चार बजे चुनाव प्रचार की रफ्तार अचानक थम गयी. सात जुलाई को होनेवाले मतदान को लेकर दोनों विधानसभाओं में कुल 897 वोटर हैं. इसमें नवादा के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह एवं जमुई के सांसद चिराग पासवान का भी नाम शामिल है. हालांकि बरबीघा अथवा शेखपुरा विधानसभा क्षेत्रों में सांसद मतदान करेंगे अथवा जमुई और नवादा में ही अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसके लिए कयास जारी है.
अनुमंडलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जिले के सभी छह प्रखंडों में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान केंद्रों के लिए प्रखंडों के बीडीओ को प्रेजाइडिंग ऑफिसर की जिम्मेवारी दी गयी है. सुबह 08:00 बजे से शुरू होने वाले मतदान शाम 04 बजे तक जारी रहेंगे.
मतपेटिका और चुनाव सामग्री ले जाने की जिम्मेवारी गश्ती दल के दंडाधिकारी व प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को दिया गया है. अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
एनडीए व यूपीए प्रत्याशियों पर खरीद-फरोख्त का आरोप : एमएलसी चुनाव के अंतिम दौर में धन बल प्रयोग किये जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत मुंगेर के निर्दलीय प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह ने एनडीए और यूपीए समर्थक प्रत्याशियों पर जम कर निशाना साधा.
शेखपुरा में पंचायतों में जनसंपर्क के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि जनता दोनों दलों के फरेब से ऊब कर नया विकल्प और स्वच्छ छवि के प्रत्याशी के पक्ष में मन बना चुकी है. जनाधार खो चुके दोनों गंठबंधन दलों के नेता अब धन बल का प्रयोग कर रहे हैं. परंतु दोनों दलों के विपरीत मतदाताओं से दिल का रिश्ता जोड़ कर जनसमर्थन मांग कर रहे हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह ने अरियरी, चेवाड़ा, घाट कोसुम्भा, शेखोपुरसराय, बरबीघा एवं शेखपुरा प्रखंड के पंचायतों का दिया. मौके पर उन्होंने लोभ-लालच से अलग हट कर वोट करने के लिए लोगों से अपील की.
महिलाओं ने विधायक को दिखाया विकास का सच : घर-घर दस्तक कार्यक्रम के दौरान शहर के वार्ड संख्या तीन पहुंचे जदयू विधायक को फजीहतों का सामना करना पड़ा. मौके पर टोले की नारकीय अवस्था से नाराज महिलाओं ने कार्यक्रम समापन होते ही विधायक रणधीर कुमार सोनी को घेर लिया. वहां बड़ी तादाद में मौजूद महिलाओं ने रुपनी पोखर सड़क मार्ग एवं गलियों में कई दशकों से व्याप्त कीचड़मय अवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जाहिरकी.
साथ ही उक्त नारकीय हालत के लिए उन्हें जिम्मेवार ठहराते हुए जम कर खरी खोटी सुनायी. बरसात के समय में वार्ड के रूपनी पोखर, महादेव स्थान, भिट्ठा पर और देवी स्थान के घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर जाता है.
नाला निर्माण के अभाव में टोले की नारकीय अवस्था को लेकर महिलाओं ने जम कर नाराजगी जाहिर की. इधर आक्रोशित महिलाओं को शांत कराने के लिए विधायक ने चुनाव पूर्व अधिकतर काम पूरे करने का आश्वासन दिया, परंतु लोगों ने पांच साल में पूरी नहीं होनेवाली योजनाओं का दो माह में पूरा हो जाने पर संदेह जाहिर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें