विकास कार्यो में आगे आएं महिलाएं
शेखपुरा : अपने कार्य क्षेत्र में सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत के बदौलत समाज में खास पहचान बनाया जा सकता है. खास कर वैसे महिलाएं जो अपने अंदर किसी भी क्षेत्र का सकारात्मक प्रतिभा रहने के बावजूद अपने घर की चहारदीवारी में सिमट कर खुद को गुमनाम कर रही है.
उन्हें भी समाज में आगे आने की जरूरत है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित इंडोर स्टेडियम में डीएम प्रणव कुमार प्रखंड स्तर पर तीन टॉपर आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर रहे थे. मौके पर डीएम के अलावे सिविल सजर्न विजय कुमार सिन्हा, टीकाकरण प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार, डीपीएम समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. मौके पर डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन बेहतर कार्यप्रणाली का नतीजा खास कर ग्रास रूट पर काम कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं परिवार नियोजन जैसे अहम योजनाओं के लिए महिलाओं के अंदर जागरूकता लाने का काम किया.
डीएम ने इस विशेष सम्मान समारोह में घाट कोसुम्भा की नगीना को परिवार कल्याण एवं अरियरी की अनिता को संस्थागत प्रसव एवं प्रतिरक्षण के लिए विशेष सम्मान दिया गया गया. प्रखंड स्तर पर तीन टॉपरों को प्रथम पुरस्कार एक हजार, द्वितीय पुरस्कार पांच सौ एवं तृतीय पुरस्कार तीन सौ रुपये का लाभ के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सिविल सजर्न ने कहा कि संस्थागत प्रसव से लेकर अन्य जिम्मेवारियों को जिस प्रकार इन टॉपर महिलाओं ने ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन किया है. इससे सबक लेकर सभी को बेहतर काम करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने शून्य परफॉरमेंस देने वाली आशा कर्मियों को निष्कासित करने की भी चेतावनी दी.