शेखपुरा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों सड़कों पर लहरिया कट बाइकर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सड़कों पर चलने वाले लोग पूरी तरह परेशान हैं. वहीं लहरिया कट बाइकर्स के कारण अन्य वाहन संचालकों को भी इसका खामियाजा भुगतने को विवश होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे बाइकर्स की बढ़ती तादाद लगातार कई दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है.
Advertisement
लहरिया कट बाइकर्स का नहीं खत्म हो रहा वर्चस्व
शेखपुरा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों सड़कों पर लहरिया कट बाइकर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सड़कों पर चलने वाले लोग पूरी तरह परेशान हैं. वहीं लहरिया कट बाइकर्स के कारण अन्य वाहन संचालकों को भी इसका खामियाजा भुगतने को विवश होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे बाइकर्स […]
आये दिन कई दुर्घटनाएं भी सामने आते रहते हैं. इन दुर्घटनाओं में अब तक कई युवा एवं नाबालिग छात्र मौत के गाल में भी समा चुके हैं. इसके बावजूद अन्य युवा इन दुर्घटनाओं से सबक लेने की बजाय तेज रफ्तार को अपना फैशन बनाने से बाज नहीं आ रहे. ऐसे में वे रफ्तार के साथ नित्य दिन मौत से रेस भी लगा रहे हैं.
हद तो यह है कि युवा एवं नाबालिग छात्र जहां आये दिन पूरी रफ्तार के साथ सड़कों पर बाइक चलाते नजर आते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके अभिभावक भी अपने बच्चों की इन गलतियों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाते. जिसका नतीजा है कि अब तक कई दुर्घटनाओं में कई युवा मौत की गहरी नींद में सो चुके हैं.
कई दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण आज भी उसका खामियाजा भुगत रहे हैं. ऐसे हालात में युवाओं एवं नाबालिग छात्रों को निश्चित तौर से इससे सीख लेने की जरूरत है एवं अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर कहीं न कहीं कड़ी नजर रखनी होगी अन्यथा कभी भी उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
सड़कों पर अक्सर दिखते हैं लहरिया कट बाइकर्स
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य सड़कों के अलावा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में भी अक्सर लहरिया कट बाइकर्स अपना करतब दिखाते नजर आते हैं. इन बाइकर्स के कारण सड़कों पर पैदल चलने वाले कई लोग सड़क से दूर होना ही जहां मुनासिब समझते हैं. वहीं दूसरे वाहन संचालक भी ऐसे बाइकर्स को देख कुछ पल के लिए अपने वाहन को सड़क किनारे करने को विवश होना पड़ता है.
थोड़ी सी भी चूक अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है और इन दुर्घटनाओं में लहरिया कट बाइकर्स के साथ उसकी चपेट में आने वाले दूसरे लोग भी इसका शिकार होते हैं. देखा जाये तो शेखपुरा के अलावा बरबीघा, हुसैनाबाद महुली रोड, सिरारी रोड, शेखोपुरसराय रोड सहित कई अन्य सड़क मार्गों पर इन दिनों लहरिया कट बाइकर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
वाहन जांच का भी नहीं पड़ रहा है असर
गौरतलब है कि विभिन्न सड़क मार्गों पर आये दिन पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद इन बाइकर्स पर इसका भी कोई असर नहीं दिख रहा.
लोगों की माने तो वाहन चेकिंग के अलावा इन बाइकर्स पर नजर पड़ने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती. जिसके कारण इन बाइकर्स का कारनामा लगातार सड़कों पर बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement