22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम चरण में 38 मतदान केंद्रों पर मतदान आज

शेखपुरा : प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानी पैक्स के प्रथम चरण के लिए मतदान सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 38 केंद्रों पर किये जाने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला प्रशासन के प्रथम चरण के सभी मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया है. इसके अलावा तीन केंद्र सदर […]

शेखपुरा : प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानी पैक्स के प्रथम चरण के लिए मतदान सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 38 केंद्रों पर किये जाने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला प्रशासन के प्रथम चरण के सभी मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया है.

इसके अलावा तीन केंद्र सदर प्रखंड के कारे गांव, चेवाड़ा के छठीयारा और एकरामा स्थित मतदान केंद्र को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है. तीनों प्रखंडों में 15 पैक्स के लिए कुल 23368 मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव सामग्री के साथ सभी मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है.
जिलाधिकारी इनायत खान और एसपी दयाशंकर ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के बारे में उन्हें सभी टिप्स दिये गये. मतदान केंद्र वाले सभी प्राथमिक और उच्च विद्यालय को भी खुला रखने का निर्देश दिया गया है. संबंधित विद्यालय को रविवार और सोमवार दोनों दिन विशेष रूप से खुला रखने का निर्देश दिया गया है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रथम चरण में सदर प्रखंड शेखपुरा के साथ चेवाड़ा और घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के कुल 15 पैक्स के लिए मतदान कराया जा रहा है. पैक्स के अध्यक्ष के अलावा पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी के 11 सदस्यों का बैलेट के माध्यम से निर्वाचन किया जाना है. सदर प्रखंड की 10 पैक्स के अलावा चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चार और घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के एक पैक्स का चुनाव होगा.
प्रथम चरण के लिए घाटकुसुंभा प्रखंड के माफो पैक्स का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हो चुका है. प्रथम चरण में सदर प्रखंड के मेंहुश, हथियावां, कारे, लोदीपुर, कैथवा, कुसुंभा, कटारी, महसार, गवय और अबगिल चांडे. जबकि घाटकुसुंभा का एक मात्र गगौर तथा चेवाड़ा प्रखंड के छठीयारा, चेवाड़ा, एकरामा और सियानी पंचायत में पैक्स के लिए मतदान होगा.
मतदानकर्मी रवाना : प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी मतदान कर्मी को रविवार को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया. इन सभी कर्मियों को मतदान सामग्री पहले ही उपलब्ध करा दी गयी थी. मतदान के दौरान शांति व्यवस्था और निष्पक्ष मतदान को लेकर पूरे क्षेत्र को दो सुपर जोन और छह जोन में बांट कर आला अधिकारियों को मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गयी है.
इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ आदि के नेतृत्व में पुलिस गश्त की भी व्यवस्था की गयी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जायेगा. मतदान का कार्य अपराह्ण तीन बजे तक जारी रहेगा. उसके बाद मतपेटी को सील कर प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्मित वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जायेगा.
मतगणना का कार्य अगले दिन 10 दिसंबर मंगलवार को किया जायेगा. परिणाम सामने आते ही विजेता को जीत का प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया जायेगा. पैक्स चुनाव को लेकर संबंधित बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. मतगणना की सभी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. मतगणना के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें