17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा : बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक का अपहरण, धमकी भरा फोन आने पर एसपी से मिले बिना शेखपुरा लौटे परिजन

शेखपुरा : अरियरी के कसार सहायक थाना मुख्यालय में संचालित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक का गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया. हादसे के बाद पीड़ित परिजन जब शेखपुरा एसपी आवास पहुंचे ही थे कि उनके परिजनों को धमकी भरा फोन भी आ गया. इसके बाद एसपी से मिले बगैर ही […]

शेखपुरा : अरियरी के कसार सहायक थाना मुख्यालय में संचालित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक का गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया. हादसे के बाद पीड़ित परिजन जब शेखपुरा एसपी आवास पहुंचे ही थे कि उनके परिजनों को धमकी भरा फोन भी आ गया. इसके बाद एसपी से मिले बगैर ही परिजन बैरंग वापस लौट गये. अपहृत शाखा प्रबंधक नालंदा जिले के मोहनपुर के दामन खंधा निवासी जयदेव प्रसाद के पुत्र बताये जाते हैं.

यह भी पढ़ें :पटना के रहनेवाले UP कैडर के 1984 बैच के IPS रजनीकांत मिश्रा बने BSF प्रमुख

घटना के संबंध में ग्रामीण बैंक के को-ऑर्डिनेटर आरके चौधरी ने बताया कि घटना की शाम वे अपनी शाखा से 5:10 बजे निजी दो पहिया गाड़ी से घर लौट रह थे. इसी बीच, अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. देर शाम जब अपहृत शाखा प्रबंधक अपने गांव वापस नहीं लौटे, तब करीब 8:00 बजे से परिजन ने खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान परिजनों ने लोगों से संपर्क कर अपहृत प्रबंधक की जानकारी लेने का काफी प्रयास किया. इस दौरान आधा दर्जन वाहनों से अलग-अलग दिशाओं में परिजनों ने घंटों खोजबीन की. साथ ही शेखपुरा एसपी को सूचना दी.

यह भी पढ़ें :पूर्व भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह की गोली मारकर हत्या

को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि घटना को लेकर एसपी दयाशंकर से मिलकर स्थिति से अवगत कराया गया है. मौके पर एसपी ने अपहृत शाखा प्रबंधक के गृह थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराने की भी सलाह दी है. साथ ही परिजनों की सुविधानुसार कसार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़ें :राफेल डील मामला : NCP अध्यक्ष शरद पवार के बयान से नाराज तारिक अनवर ने पार्टी और लोकसभा से दिया इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक, अपहृत के मोबाइल फोन ट्रेस के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के करीब 15 घंटे बाद अपहृत का कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना के बाद बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा शुक्रवार को खुली, लेकिन कारोबार पूरी तरह प्रभावित रहा. घटना के मद्देनजर बैंकर्स खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. साथ ही बैंककर्मियों ने अपहृत की अविलंब बरामदगी के लिए एसपी से मांग की है.

यह भी पढ़ें :ब्यूटी पार्लर के नाम पर कराया जा रहा देह व्यापार! ग्रामीणों ने संचालिकाओं को किया पुलिस के हवाले

इस संबंध में एसपी दयाशंकर ने कहा कि सूचना के आधार पर अपहृत का अंतिम लोकेशन नवादा के खराठ के समीप देखा गया है. घटना में नवादा, नालंदा एवं शेखपुरा पुलिस संयुक्त रूप से अपहृत की तलाश में जुटी है. जल्द ही परिणाम सामने आ जायेंगे. परिजनों द्वारा अभी तक लिखित रूप से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है.

यह भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर के SP-ASP समेत आठ IPS अफसर बदले गये, अधिसूचना जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें