आयोजन. : इस्लामिया स्कूल के मैदान में तेजस्वी ने सभा को किया संबोधित
Advertisement
महागठबंधन तोड़ भाजपा के क्लच में फंसे नीतीश चाचा का होगा बुरा हश्र
आयोजन. : इस्लामिया स्कूल के मैदान में तेजस्वी ने सभा को किया संबोधित शेखपुरा : शेखपुरा पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन को छोड़ कर जाने वाले नीतीश कुमार अब भाजपा के क्लच में फंस गये हैं. फंसने के बाद भाजपा अब नीतीश को कहां फेकेगी इनको पता भी नहीं […]
शेखपुरा : शेखपुरा पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन को छोड़ कर जाने वाले नीतीश कुमार अब भाजपा के क्लच में फंस गये हैं. फंसने के बाद भाजपा अब नीतीश को कहां फेकेगी इनको पता भी नहीं चलेगा. भाजपा के साथ मिलकर नीतीश अंकल ने ना सिर्फ बिहार वासियों के जनादेश का अपमान किया, बल्कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और परिवार के कई सदस्यों पर सीबीआइ के छापे और मुकदमें दर्ज हुए. पीएम बनने की चाहत में भाजपा को छोड़ना और फिर भाजपा में वापस शामिल हो जाना, ऐसा लगता है कि इनकी अंतरआत्मा बार-बार जागती और सो जाती है.
तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कहीं यह अंतरात्मा मोदी आत्मा तो नहीं ,क्योंकि यह जिस सरकार के साथ अभी हैं उसमें वर्तमान उपमुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य मंत्री और विधायक के खिलाफ कई संगीन मुकदमें दर्ज है. लेकिन उनके खिलाफ तो इनकी अंतरात्मा नहीं जागती. श्रीजन घोटाला भी इनके मुख्यमंत्री रहते हुए हुई है. तो क्या अब यह फिर अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन पायेंगे़ उन्होंने कहा कि महागठबंधन अभी भी अटूट है परंतु नीतीश की जेडीयू सरकारी है और जदयू का असली हकदार शरद यादव है. मौके पर शेखपुरा की बड़ी तादाद में जनता से आगामी 27 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में शामिल होने का आह्वान किया.
इससे पहले देर शाम तेजस्वी इस्लामिया उच्च मैदान लेकर मैदान पहुंचे.राजद के प्रांतीय नेता विजय सम्राट के सैकड़ों बाइक सवार समर्थकों ने तरहारी गांव से ही तेजस्वी के काफिले की अगुआई की. इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्राट के आवास पर भी रुके जहां नेताओं ने तेजस्वी का स्वागत किया. समय से करीब साढ़े छह घंटे वाद तेजस्वी यादव शेखपुरा पहुंचे.इस दरमियान समर्थकों का भीड़ उमड़ पड़ा.
शेखपुरा पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन्दाय मोहल्ले स्थित राजद के प्रांतीय नेता विजय सम्राट के आवास पहुंचे. वहां तेजस्वी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव के लिए उमड़ी भीड़ का हिस्सा बने बांका के सांसद जयप्रकाश यादव को भी धक्का मुक्की का सामना करना पडा. इस्लामिया स्कूल के मैदान सभा स्थल पर पहुंचे तेजस्वी को राजद के प्रांतीय नेता ईमाम गजाली ने टोपी पहनकर नेताओं का स्वागत किया. जबकि मौके पर तेजस्वी ने कहा कि जनादेश का अपमान करने वाले नीतीश के खिलाफ आज बिहार की जनता आक्रोश में है.
आगामी चुनाव में नीतीश से इस अपमान का बदला जरूर लेगी. मौके पर राजद सांसद जय प्रकाश यादव ,पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव, शिवचंद्र राम ,एमएलसी संजय सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय सम्राट, जिलाध्यक्ष साधु शरण सिंह, पार्टी नेता शंभू यादव ,युवा प्रदेश महासचिव मो. वाहिद, लट्टू यादव ,रवि राका,रवीजीत यादव,कुंदन कुमार, राजनीति सिंह, संबिल हैदर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement