30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कराने को मांगी राशि

कोलकाता बोर्ड का कर्मचारी खुद को बता , दिया अकाउंट नंबर उत्तीर्ण होने में एक पर्सेंट कम रहने पर मांगे चालीस हजार बरबीघा : 23 जुलाई को होने वाली प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास कराने के नाम पर ठग गिरोह सक्रिय हो गया है. बुधवार को पुरानी शहर मोहल्ला […]

कोलकाता बोर्ड का कर्मचारी खुद को बता , दिया अकाउंट नंबर

उत्तीर्ण होने में एक पर्सेंट कम रहने पर मांगे चालीस हजार
बरबीघा : 23 जुलाई को होने वाली प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास कराने के नाम पर ठग गिरोह सक्रिय हो गया है. बुधवार को पुरानी शहर मोहल्ला निवासी एवं बीटेट परीक्षा में अभ्यर्थी रहे पन्नालाल के बेटे रंजन कुमार के मोबाइल पर एक शातिर ने खुद को कोलकाता बोर्ड का कर्मी बताते हुए परीक्षा पास कराने के नाम पर ₹40,000 रुपये की मांग की. मोबाइल नंबर 8083062035 से फोन करने वाले तथाकथित कोलकाता बोर्ड के कर्मी द्वारा अपना नाम रंजीत प्रसाद बताया.
उसने अभ्यर्थी के पिता का नाम तथा परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी देते हुए कहा कि जरूरी 60 प्रतिशत क्वालीफाइंग मार्क्स से एक प्रतिशत कम हो जाने के कारण 15000 एडवांस तथा रिजल्ट आने पर ₹25000 भुगतान करने पर उसे पास करवा दिया जायेगा. रंजन कुमार ने बताया कि बीच माध्यमिक विद्यालय में नियोजित हो जाने के कारण उसने ठग गिरोह की वास्तविकता जानने के लिए पहले तो कोलकाता नकद राशि पहुंचाने के लिए पता मांगा फिर इनकार किये जाने के बाद उसका बैंक अकाउंट नंबर मांगा. तथाकथित रंजीत प्रसाद द्वारा बैंक ऑफ इंडिया का खाता संख्या 45 6210 1100 111 879 दिया गया. साथ में आइएफएससी कोड के रूप में बीकेआइडी 0004 562 बताया गया. अकाउंट नंबर नेटवर्क पर सर्च किया गया तो यह वह नवादा का निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें