11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय

आस्था. सावन मास की अंतिम सोमवारी पर पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बरबीघा (शेखपुरा) : सावन माह में ऐसे तो हरेक सोमवार का अपना ही एक अलग महत्व है, पर पांच सोमवार पड़ने वाले इस सावन की अंतिम सोमवारी पर क्षेत्र के शिवालय में हर-हर महादेव एवं बम-बम भोले के नारों के जयघोष […]

आस्था. सावन मास की अंतिम सोमवारी पर पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बरबीघा (शेखपुरा) : सावन माह में ऐसे तो हरेक सोमवार का अपना ही एक अलग महत्व है, पर पांच सोमवार पड़ने वाले इस सावन की अंतिम सोमवारी पर क्षेत्र के शिवालय में हर-हर महादेव एवं बम-बम भोले के नारों के जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया. अंतिम सोमवारी पर शिवपुरी मुहल्ले, महादेव गंज, पुरानी शहर, छोटी संगत, गंज पर मुहल्ले व स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जहां श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गयी.
वहीं, दूसरी ओर प्रखंड की पिंजड़ी पंचायत के कुशेढ़ी गांव स्थित ऐतिहासिक पंचमुखी शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. भांग, धतूरा, बेलपत्र, गंगाजल व नैवेद्य आदि से भगवान शिव की पूजा-अर्चना के पश्चात सोमवार को सावन की पूर्णिमा पर पड़ने वाले चंद्रग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए भक्तजनों द्वारा समर्पित कर आराधना की गयी. भीड़ में युवतियों व महिलाओं की संख्या अधिक रही. अंतिम सोमवारी पर देर शाम तक विभिन्न शिवालयों में भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा.
दर्जनों कांवरियों ने झारखंडी बाबा पर किया जलाभिषेक : बरबीघा (शेखपुरा). सोमवार की देर शाम विगत कुछ वर्षों से परंपरा बना चुके क्षेत्र के दर्जनों उत्साही युवकों ने नगर पर्षद अंतर्गत महादेव नगर स्थित बाबा झारखंडी के नाम से प्रसिद्ध शिवलिंग पर बाढ़ के उमानाथ घाट से गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हुए जलाभिषेक किया. इस आयोजन की व्यवस्था करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा उत्साही युवकों के स्वागत के बाद हाथी, घोड़े, ऊंट व गाजे-बाजे के साथ पूरे नगर क्षेत्र का परिभ्रमण कराया गया. फिर लाये गये गंगाजल से बाबा झारखंडी की शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें