शेखपुरा : बरबीघा नगर पर्षद की मतों की गिनती के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जवाहर नवोदय के बहुद्देशीय सभागार में मतगणना केंद्र पर पहुंचने के पूर्व कई सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा. वीआइपी रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. वीआइपी रोड पर पैदल भी लोगों को आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है. वीआइपी रोड स्थित एसपी आवास और बाइपास रोड पर स्थित एसडीपीओ आवास पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. यहां से ही लोगों को प्रवेश दिलाया जायेगा, जिन्हें मतगणना कार्य में लगाया गया है या वे चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. उसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय के मुख्य गेट पर एक और जांच से गुजरना होगा.
प्रत्याशी या उनके एजेंट को मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल सेट ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मतगणना हॉल में प्रवेश के पूर्व भी प्रत्याशियों की अंतिम तलाशी ली जायेगी, तब उन्हें मतगणना हॉल में प्रवेश करने दिया जायेगा.