10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद के चुनाव को लेकर सुरक्षा सख्त

आयोजन. 35 मतदान केंद्रों पर 29901 मतदाता 115 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे महिलाएं मतदाता बनने में पीछे चुनाव में आगे बाइक गश्ती से मोर्चा संभालेंगे थानाध्यक्ष शेखपुरा : निकाय चुनाव को लेकर 6 अगस्त को होने वाले बरबीघा नगर पर्षद के मतदान को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा ने सुरक्षा के कड़े […]

आयोजन. 35 मतदान केंद्रों पर 29901 मतदाता 115 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे

महिलाएं मतदाता बनने में पीछे चुनाव में आगे
बाइक गश्ती से मोर्चा संभालेंगे थानाध्यक्ष
शेखपुरा : निकाय चुनाव को लेकर 6 अगस्त को होने वाले बरबीघा नगर पर्षद के मतदान को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. बरबीघा में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासनिक टीम ने चुनाव में संभावित गड़बड़ियों को रोकने को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी की है. बरबीघा के सभी 26 वार्डों के 35 मतदान केंद्रों पर 29901 मतदाता 115 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी 42 इवीएम मशीन की आवश्यकता होगी. जबकि सभी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए 368 पुलिस बलों की आवश्यकता होगी,
जिसमें 111 पुलिस अधिकारी व 50 वाहन चुनाव कार्य में लगाये जायेंगे. इस चुनावी मुहिम में वार्ड संख्या 15 में सर्वाधिक 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि कई ऐसे वार्ड हैं, जहां दो अभ्यर्थियों का आमने-सामने मुकाबला होगा.
बरबीघा नगर पर्षद के चुनाव में सरकारी आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो इसमें सभी 26 वार्डों में 17 अनारक्षित जिसमें आठ अनारक्षित महिला 4, अनुसूचित जिसमें अनुसूचित महिला दो, पिछड़ा वर्ग 5 जिसमें पिछड़ा वर्ग महिला दो सीटों के लिए चुनावी जंग में जहां 58 महिला प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. वही पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 57 है. जबकि मतदाताओं की स्थिति पर नजर डालें तो 16066 पुरुष एवं 13835 महिला मतदाता इस चुनाव में वोट डालेंगे. मतदान के दौरान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मुख्य सड़क मार्ग से लेकर गलियों में भी चौकसी को लेकर खास रणनीति बनायी गयी है. इस तैयारी को लेकर एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि कई वार्डों में वोटरों को रोकने की योजना की सूचना मिली है. मतदान केंद्रों पर समुचित महिला पुलिस बल के साथ चार सौ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. चुनावी कार्रवाई में अब तक 12 लोगों के लाइसेंसी शस्त्र को जमा करा लिया गया है. मतदान के दौरान पत्थर के उत्खनन पर रोक लगाया गया है. वहीं बड़े वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध रहेगा.
सूचना मिलते ही होगी कड़ी कार्रवाई : मतदान के दौरान गड़बड़ियों से निबटने को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष से लेकर प्रखंड नियंत्रण कक्ष की भी व्यवस्था की गयी है. डीडीसी निरंजन कुमार झा ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में स्थापित किया गया है. जिसमें 06341- 5110 एवं 06341- 223333 नंबर जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रखंड नियंत्रण कक्ष के लिए प्रखंड कार्यालय बरबीघा 06341-236054 की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा वरीय अधिकारियों एवं तैनात दंडाधिकारियों सेक्टर मजिस्ट्रेटों के द्वारा सूचना मिलते ही गड़बड़ी रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर निरोधात्मक कार्रवाई का भी पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदान कार्यों के लिए प्रेक्षक लखीसराय के डीडीसी विनय कुमार मंडल को निर्वाचन आयोग के द्वारा जिम्मेवारी दी गई है. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इनके नंबर 94 3181 8369 पर भी सूचना दी जा सकती है.
30 भवनों में होंगे 35 मतदान केंद्र
बरबीघा नगर चुनाव को लेकर 30 भावनाओं में 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें एकल भवन वाले मतदान केंद्रों की संख्या 25 जबकि दो भवन वाले मतदान केंद्रों की संख्या 5 है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए बरबीघा नगर परिषद को दो सुपर जोन, चार जोन, 6 सेक्टर में बांटा गया है. इस पर निगरानी के लिए सभी 11 गस्ती दल, 30 स्टेटिक दल ,मतदान दल की संख्या 35, सुरक्षित मतदान दल की संख्या 4 होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें