28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक सिंचाई का गुर सीखेंगे किसान

मुहिम तीन महिला और एक पुरुष कृषक टीम को तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ ने किया रवाना बेहतर फसल उत्पादन की जानकारी दी जायेगी शेखपुरा : जिले में परंपरागत कृषि में आधुनिक कृषि व्यवस्था के समावेश को लेकर कृषकों का दल विशेष प्रशिक्षण के लिए नासिक रवाना किया गया. शुक्रवार की सुबह जिला कृषि कार्यालय से किसानों […]

मुहिम तीन महिला और एक पुरुष कृषक टीम को तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ ने किया रवाना

बेहतर फसल उत्पादन की जानकारी दी जायेगी
शेखपुरा : जिले में परंपरागत कृषि में आधुनिक कृषि व्यवस्था के समावेश को लेकर कृषकों का दल विशेष प्रशिक्षण के लिए नासिक रवाना किया गया. शुक्रवार की सुबह जिला कृषि कार्यालय से किसानों की टीम को रवाना करते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ मेहता ने बताया की तीन महिला और एक पुरुष समेत चार सदस्य इस टीम में शामिल हैं. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सात दिवसीय प्रशिक्षण में ये चारों कृषक शिरकत करेंगे. इस प्रशिक्षण के दौरान महाराष्ट्र के नासिक में स्थित एक एग्री प्लास्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विशेष प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जायेगा.
इस मौके पर तकनीकी अधिकारी ने बताया कि टीम में शामिल महिला कृषक कुमकुम देवी, सरिता देवी, रामपरी देवी के साथ शत्रुघ्न कुमार को विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. इस प्रशिक्षण के दौरान कृषकों के दल को डीप इरीगेशन, स्प्रिंकलर जैसी आधुनिक सिंचाई की सुविधा के साथ कम पानी में सिंचाई व्यवस्था बहाल कर बेहतर फसल उत्पादन के अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा. इस मौके पर लेखापाल संजीव कुमार भी मौजूद थे.
चार में तीन कृषक निरक्षर: भूगर्भ जलस्तर में लगातार गिरावट आज देश और दुनिया के लिए चिंता का विषय है .शायद इसी बड़ी चुनौती से निबटने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने कृषकों को कम पानी से बेहतर सिंचाई की व्यवस्था के तहत खेती को बढ़ावा देने का अभियान चलाया है. इसी अभियान के तहत भेजे कृषकों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. शेखपुरा जिले से नासिक में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के तहत विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजे गए चार सदस्य टीम में तीन महिलाएं निरक्षर है. कृषि विभाग के द्वारा चयनित किए गए. इस टीम पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. दरअसल जिले के लिए यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. लेकिन सरकार ऐसे महत्वपूर्ण योजना के लिए कृषि विभाग ने शिक्षित और जागरूक कृषकों का चयन करना मुनासिब नहीं समझा. रोपनी का समय और कृषकों की व्यस्तता का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे कृषि अधिकारी ने ऐसे चार सदस्यीय कृषक टीम का चयन किया, जिसमें तीन महिलाएं अनपढ़ है. ऐसी परिस्थिति में सरकार के द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण में भला असाक्षर महिलाएं क्या सरकार के उद्देश्यों को पूरा कर सकेगी यह एक बड़ा सवाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें