9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम

आयोजन. स्कूली बच्चों ने विकास मार्च सह प्रभात फेरी निकाली, किया गया पौधारोपण शेखपुरा : जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों को लेकर दिन भर धूम मची रही. हालांकि स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न प्रकार के खेलकूद कार्यक्रम कई दिन पूर्व ही शुरू हो गये थे. स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को स्कूली बच्चों ने […]

आयोजन. स्कूली बच्चों ने विकास मार्च सह प्रभात फेरी निकाली, किया गया पौधारोपण

शेखपुरा : जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों को लेकर दिन भर धूम मची रही. हालांकि स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न प्रकार के खेलकूद कार्यक्रम कई दिन पूर्व ही शुरू हो गये थे. स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को स्कूली बच्चों ने विकास मार्च सह प्रभात फेरी का आयोजन किया. समाहरणालय परिसर से अधिकारियों ने इस मार्च को हरी झंडी दिखा कर विदा किया. जिले के विकास से जुड़े विभिन्न नारों को लेकर बच्चे वीआइपी रोड में बाइपास होते हुए श्यामा सरोवर तक पहुंचे.
इस रैली में जिले के आलाधिकारी के साथ-साथ सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे. आम लोगों को जिले के विकास से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस मार्च में आम से लेकर खास को जोड़ने का प्रयास किया गया था. रैली में बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे तथा हाथों में बैनर व पोस्टर लिये जोर-जोर से नारे लगा रहे थे.
राह में खड़े लोग भी इस रैली में शामिल होते जा रहे थे. जिला के 24 वां स्थापना दिवस पर पौधारोपण किया गया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार के साथ डीडीसी निरंजन कुमार झा, एसडीओ राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी, कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों ने पौधारोपण किया. स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्य समाहरणालय के विकास वाटिका में किया गया. सभी अधिकारी ने अलग-अलग पौधे लगाये. वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे उपलब्ध कराये थे. सभी पौधों को बनाये गये गड्ढे में लगाने के बाद उसमें पानी भी डाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें