7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के खिलाफ लोगों को किया गया जागरूक

शेखपुरा : जिला स्थापना के 24 वें वर्षगांठ पर मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये. जिलाधिकारी दिनेश कुमार के साथ सभी अधिकारी ने इन स्टॉलों का उद्घाटन फीता काट कर किया. जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में से कृषि विभाग इस भव्य पंडाल में सबसे ज्यादा स्टॉल लगाये थे. आत्मा के […]

शेखपुरा : जिला स्थापना के 24 वें वर्षगांठ पर मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये. जिलाधिकारी दिनेश कुमार के साथ सभी अधिकारी ने इन स्टॉलों का उद्घाटन फीता काट कर किया. जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में से कृषि विभाग इस भव्य पंडाल में सबसे ज्यादा स्टॉल लगाये थे. आत्मा के द्वारा खेती के उन्नत तकनीक के साथ-साथ विभिन्न यंत्र बेचने वाले विक्रेता भी कृषि यंत्रों की नुमाइश कर रहे थे. डीआरडीए द्वारा आधार कार्ड के लिए बनाये गये स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. यहां आधार से जुड़े जानकारी देने के अलावा आधार कार्ड बनाया भी जा रहा था.

उसी प्रकार मद्य निषेध को लेकर लगाया गया स्टॉल भी लोगों का ध्यान खींच रहा था. मद्य निषेध को लेकर किये गये कार्रवाई की वीडियो क्लिप के अलावा ब्रेन एनलाइजर के उपयोग व मद्य निषेध के फायदे बताये जा रहे थे. इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेलछी द्वारा लगाया गया स्टॉल,आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, दलित मिशन आदि के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. जिला स्थापना दिवस के 24 वें वर्षगांठ पर जिले के 22 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल दिया गया. समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में नगर क्षेत्र के बबलू राम तथा गुड़िया देवी को ट्राइसाइकिल दिया गया.

क्षेत्र लाभुक को समाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा बाद में वितरित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें