शेखपुरा : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस आयोजन के लिए तैयार विशाल मंच पर जिले के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. स्थापना दिवस के लिए बनाये गये भव्य विशाल वाटरप्रूफ पंडाल में लोग इन कलाकारों के करतब पर तालियां पीटते रहे और उनका हौसला भी बढ़ाते रहे. जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य तथा संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी के संयुक्त प्रयास से जिले के कलाकार अलग-अलग टोली बना कर तैयारी में पसीना बहा रहे थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने अपनी स्वलिखित शेखपुरा जिला गीत से की. इस गीत के गायन में उन्होंने खूब तालियां बटोरी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टोली व कलाकारों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य समारोह में कलाकारों ने देशभक्ति संबंधी एक से एक प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया. हालांकि पूर्व के परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या में किया जाता था, परंतु इस बार
अन्य कार्यक्रमों को संक्षिप्त करते हुए मुख्य कार्यक्रम में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम को शामिल किया गया था. मुख्य कार्यक्रम में जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपना करतब दिखाया. ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिला का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया. ताइक्वांडो में सभी आयु वर्ग के बालक-बालिका ने मंच से लोगों का दिल जीत लिया. इन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया गया. इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा में टॉप रह कर जिले का नाम रोशन करने वाले को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.