28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े भक्त

बाबा कामेश्वर की पूजा से मनोकामनाएं पूरी शेखपुरा : श्रावणी मेले के चौथे सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया. आज सुबह से ही जिले के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं के शिव उद्घोष से पूरा शिवालय गूंज उठा. इस दौरान शहर के गिरिहिंडा पहाड़ पर अवस्थित प्राचीन बाबा कामेश्वरनाथ मंदिर […]

बाबा कामेश्वर की पूजा से मनोकामनाएं पूरी

शेखपुरा : श्रावणी मेले के चौथे सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया. आज सुबह से ही जिले के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं के शिव उद्घोष से पूरा शिवालय गूंज उठा. इस दौरान शहर के गिरिहिंडा पहाड़ पर अवस्थित प्राचीन बाबा कामेश्वरनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने बेलपत्र चाहने के साथ जलाभिषेक भी किया. इस मौके पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा कामेश्वर की पूजा अर्चना की.मौके पर शेखपुरा शहर के दल्लू चौक निवासी व प्याज व्यवसायी बिगन जी ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से प्रत्येक श्रावणी मेले के सोमवारी को गिरिहिंडा पहाड़ पर जलाभिषेक करते हैं.
उन्होंने कहा कि विभिन्न कामनाओं के साथ पूजा अर्चना के बाद भगवान भोलेनाथ उनकी मनोकामनाएं पूरी की. इस मौके पर मीडिया कर्मी श्रीनिवास कुमार ने बताया कि भगवान शिव की आराधना करने से शांति की प्राप्ति होती है. वहीं श्रद्धा से मांगी हुई हर मनोकामनाएं भी पूरी होती है. गिरिहिंडा पहाड़ की चोटी पर सोमवारी को पूजा अर्चना कर रहे लोगों ने बाबा कामेश्वर की स्थापित शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाया एवं जलाभिषेक के साथ मंदिर में गुप्त दान भी दिए. श्रद्धालुओं ने बताया कि मन्नतों के हिसाब से यहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए नंगे पांव गिरिहिंडा पहुंचकर सीढ़ी के रास्ते पहाड़ी चोटी पर स्थापित भगवान कामेश्वर नाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. जबकि अधिकांश लोग पहाड़ की चोटी पर बनाए गए सड़क मार्ग के द्वारा वाहनों के माध्यम से मंदिर तक पहुंच कर वहां पूजा अर्चना करते हैं. शेखपुरा के अलावा और उसी जिलों के भी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के लिए शिरकत किया और मन्नत मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें