गिरियक : बैंक एक संस्था है, ग्राहकों को बेहतर सुविधा पहुंचाना इसका मूल उद्देश्य है. साथ ही सरकार द्वारा दिये जा रहे सुविधा के अनुरूप पीएनबी किसानों को अधिक से अधिक लाभ व सुविधा पहुंचाया जाये और शाखा से अधिक ग्राहकों को जोड़ने का काम करे. हमारा बैंक किसानों को अधिक से अधिक ऋण देने के साथ ऋण माफ कर राहत दे रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार झारखंड के अंचल प्रबंधक डीके पालीवाल सोमवार को पावापुरी स्थित पीएनबी शाखा कार्यालय के रेनुवेटेड शाखा परिसर के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. इस मौके पर श्री पालीवाल ने कहा कि हमें अपनी सुविधा पाने के लिए किसानों की हर सुविधा का ख्याल रखना होगा.
उन्होंने कहा कि बैंक किसानों का ऋण माफी प्रक्रिया जारी है, जिसकी सुविधा 31 दिसंबर 2017 तक दी जा रही है. उन्होंने बताया कि किसानों के ऋण 50 प्रतिशत तक माफ किये जा रहे हैं. इसके लिए 80 शाखाओं में यह सुविधा जारी है. 10 लाख तक अपने ब्रांच के प्रबंधन को करने की सुविधा है. इससे अधिक के लिए मंडल के अधीन काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए मंडल कार्यालय में ऋणी जाकर यह लाभ ले सकते हैं. श्री पालीवाल बैंक में आये ग्राहकों से मुखातिब होकर बताया कि आज बैंकों से सभी को जुड़ना चाहिए और बैंक नेटवर्किंग, डेबिट कार्ड, डिजिटल विम्स आदि का इस्तेमाल कर घर बैठे आदान-प्रदान करें. इस मौके पर ग्राहक उपेंद्र कुमार के बैंक शाखा के कर्मचारियों के कुशल व्यवहार न होने की शिकायत पर काफी नाराजगी जतायी और सभी को ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवहार करने की नसीहत के साथ जांच के भी आदेश दिये. उन्होंने कहा कि बैंक वर्क ट्रस्ट है. हमारा सबसे पहला काम ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करना है तभी हम लोगों को बैंक से जोड़ सकेंगे. इस मौके पर मंडल प्रमुख पीके कनौजिया ने कहा कि आज आपके क्षेत्र का पीएनबी कार्यालय के परिसर का नवीकरण किया गया है. साथ ही अभी और बहुत कुछ काम करना है. इसके पीछे हमारा उद्देश्य है कि हम अपने ग्राहकों को बेहत और अच्छी सुविधा पहुंचा सके.