शेखपुरा : बिहार व झारखंड जिले के सहायक गवर्नर आरपी साहू ने कहा कि पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी को दूर भगाने के बाद अब रोटरी क्लब इंटरनेशनल निरक्षरता को हटाने का जिम्मा लिया है. श्री साहू संध्या में रोटरी क्लब के 21वें स्थापना दिवस पर यहां सभी रोटरी सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. नगर क्षेत्र के एक निजी सभागार में आयोजित रोटरी के इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, वर्तमान अध्यक्ष डॉ रामाश्रय प्रसाद, डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, डॉ प्रो रामाकांत सिंह, मो मुमताज, निरंजन कुमार पांडेय, विनोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं इस समारोह में मौजूद थी.
सहायक गवर्नर आरपी साहू ने बताया कि पोलियो उन्मूलन की सफलता से संचालन के कारण पूरे दुनिया में लगभग 150 लाख लोगों को दिव्यांग होने से बचाया जा सका. उन्होंने बताया कि दिसंबर में रोटरी द्वारा पटना में नाबालिग बच्चों के हृदय रोग संबंधी सभी प्रकार की बीमारी का मुफ्त इलाज करने जा रहा है. इस कार्य के लिए उन्होंने यहां से अधिक से अधिक ऐसे लाचार बच्चों को वहां भेजने की अपील की. उन्होंने रोटरी द्वारा यहां के दो स्कूलों में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था करने की भी घोषणा की.