21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो के बाद निरक्षरता हटायेगा रोटरी : साहू

शेखपुरा : बिहार व झारखंड जिले के सहायक गवर्नर आरपी साहू ने कहा कि पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी को दूर भगाने के बाद अब रोटरी क्लब इंटरनेशनल निरक्षरता को हटाने का जिम्मा लिया है. श्री साहू संध्या में रोटरी क्लब के 21वें स्थापना दिवस पर यहां सभी रोटरी सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. नगर […]

शेखपुरा : बिहार व झारखंड जिले के सहायक गवर्नर आरपी साहू ने कहा कि पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी को दूर भगाने के बाद अब रोटरी क्लब इंटरनेशनल निरक्षरता को हटाने का जिम्मा लिया है. श्री साहू संध्या में रोटरी क्लब के 21वें स्थापना दिवस पर यहां सभी रोटरी सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. नगर क्षेत्र के एक निजी सभागार में आयोजित रोटरी के इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, वर्तमान अध्यक्ष डॉ रामाश्रय प्रसाद, डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, डॉ प्रो रामाकांत सिंह, मो मुमताज, निरंजन कुमार पांडेय, विनोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं इस समारोह में मौजूद थी.

सहायक गवर्नर आरपी साहू ने बताया कि पोलियो उन्मूलन की सफलता से संचालन के कारण पूरे दुनिया में लगभग 150 लाख लोगों को दिव्यांग होने से बचाया जा सका. उन्होंने बताया कि दिसंबर में रोटरी द्वारा पटना में नाबालिग बच्चों के हृदय रोग संबंधी सभी प्रकार की बीमारी का मुफ्त इलाज करने जा रहा है. इस कार्य के लिए उन्होंने यहां से अधिक से अधिक ऐसे लाचार बच्चों को वहां भेजने की अपील की. उन्होंने रोटरी द्वारा यहां के दो स्कूलों में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था करने की भी घोषणा की.

रोटरी के इस वार्षिक समारोह में नये सत्र के लिए डॉ रामाश्रय प्रसाद को अध्यक्ष तथा मो मुमताज को सचिव बनाया गया. पूर्व के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार तथा सचिव दीपक कौशिक ने उन्हें रोटरी का कॉलर प्रदान किया तथा अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों की चर्चा की. समारोह को सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने भी संबोधित किया तथा रोटरी जैसे सेवा प्रदान करने वाली संस्था में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर बल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें