पहल. जीएनएम के 34 पद, 341 ने किया एप्लाइ
Advertisement
85 पदों के लिए 745 आवेदन
पहल. जीएनएम के 34 पद, 341 ने किया एप्लाइ स्वास्थ्य विभाग में बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू शेखपुरा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकली बंपर बहाली के लिए माह के तीसरे मंगलवार को निर्धारित तिथि में विभिन्न पदों के लिए 745 आवेदन जमा कराये गये. इस बहाली में डेंटल डॉक्टर ड्रेसर जीएनएम एवं लैब […]
स्वास्थ्य विभाग में बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
शेखपुरा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकली बंपर बहाली के लिए माह के तीसरे मंगलवार को निर्धारित तिथि में विभिन्न पदों के लिए 745 आवेदन जमा कराये गये. इस बहाली में डेंटल डॉक्टर ड्रेसर जीएनएम एवं लैब टेक्नीशियन पद के लिए 85 रिक्तियों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है. लंबे इंतजार के बाद माह के तीसरे मंगलवार को जब स्वास्थ्य विभाग ने आवेदन देने की कार्रवाई शुरू की, तब अहले सुबह से ही राज्य के विभिन्न जिलों से आये अभ्यर्थियों की लंबी कतार लग गयी. अभ्यर्थियों ने विभाग की वेबसाइट पर डाले गये आवेदन पत्र में शैक्षणिक, प्रशैक्षनिक एवं अन्य प्रमाणपत्रों के विवरण को अंकित कर आवेदन जमा किया.
इस बाबत डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि मंगलवार को इन पदों पर आवेदन लेने के बाद अब बहाली की अगली कड़ी में मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसी मेधा सूची के आधार पर बहाली की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. डीपीएम ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम पद की बहाली की प्रक्रिया अगले चरण में की जायेगी. जिन पदों पर मंगलवार को आवेदन जमा कराये गये हैं, उसके लिए अब पुनः आवेदन नहीं लिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इन पदों पर आये सभी 745 आवेदनों के आधार पर ही मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस आवेदन के आधार पर निर्धारित चार पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीएम पद के लिए नये सिरे से आवेदन लेने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.
चार पद पर 85 रिक्तियों के लिए जमा हुए आवेदन : जिले में स्वास्थ्य विभाग के चार पदों पर 85 रिक्तियों के लिए मंगलवार को सभी 745 आवेदन जमा कराये गये, जिसमें डेंटल चिकित्सक के तीन पदों के विरुद्ध 77, ड्रेसर के 22 पदों के विरुद्ध 214, जीएनएम के 34 पदों के विरुद्ध 341 एवं लैब टेक्नीशियन के 26 पदों के विरुद्ध 113 आवेदन अभ्यर्थियों द्वारा जमा कराया गया. कुल मिला कर चार विभिन्न प्रकार के पदों के लिए किये गये आवेदनों की डाटा इंट्री की कार्रवाई पूरी करने के बाद मेघा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद मेघा सूची के लिए दावा एवं आपत्ति का निबटारा किया जायेगा. पुनः अंतिम सूची का प्रकाशन कर साक्षात्कार के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया को अंतिम
रूप दिया जायेगा.
आठ सदस्यीय कमेटी लगायेगी अंतिम मुहर
स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर बहाली के लिए मंगलवार को गिरिहिंडा स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन जमा कराया गया. बहाली प्रक्रिया की जानकारी देते हुए डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बहाली की प्रक्रिया पर अंतिम मुहर जिला स्तरीय कमेटी लगायेगी. उन्होंने कहा कि डीएम दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आठ सदस्य कमेटी बहाली की प्रक्रिया में
शामिल रहेगी.
इस कमेटी में सिविल सर्जन, डीपीएम, जिला कल्याण पदाधिकारी, ट्रेजरी ऑफिसर, सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलिमा रुखियार शामिल रहेंगे. जिला स्तरीय कमेटी के नेतृत्व में बहाली की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement