शेखपुरा : पिछले दो सालों तक सक्रिय राजनीति से अलग रहने के बाद सीपीआइ के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य जितेंद्र नाथ एक अगस्त को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रालोसपा का दामन थामेंगे. पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में आयोजित इस मौके पर प्रदेश के सैकड़ों समर्थक जितेंद्रनाथ की अगुवाई में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. शेखपुरा में अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी.
इस मौके पर जितेंद्र नाथ ने कहा कि शेखपुरा के साथ-साथ पूरे बिहार के अंदर प्याज उत्पादक किसानों की जो हालत है उसमें सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य की तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब मध्य प्रदेश की सरकार प्याज उत्पादक कृषकों को हुए बड़े नुकसान से उबारने के लिए समर्थन मूल्य का सार्थक कदम उठा सकती है तो राज्य सरकार क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि टाल क्षेत्र के लोगों ने 28 सौ रुपये प्रति मन की दर से दलहन का बीज खरीद कर खेती किया.
लेकिन पैदावार खराब होने के साथ-साथ उन्हें बेहतर मूल्य भी नहीं मिल रहा. दोनों मुद्दे पर सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था बहाल करने की मांग की. इस मौके पर नेता विपिन चौरसिया, सुरेंद्र रविदास, जगदीश चौहान, सुभाष सिंह, उमेश सिंह, बांके मांझी, कृष्णा नंदन पासवान, कपिल पासवान, राजकुमार प्रसाद, रामजनम पासवान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.