शेखपुरा : अनियंत्रित आल्टो कार के द्वारा कुचलकर 18 लोगों को जख्मी करने के बाद यातायात ठप करने की घटना में राहगीरों को घंटों रोक कर रखा. जाम में फंसे कांवरियों में यूपी के बलिया जिले से आये करीब 65 श्रद्धालु जब देवघर से वापसी के दौरान सड़क जाम में फंस गये तब भूख के […]
शेखपुरा : अनियंत्रित आल्टो कार के द्वारा कुचलकर 18 लोगों को जख्मी करने के बाद यातायात ठप करने की घटना में राहगीरों को घंटों रोक कर रखा. जाम में फंसे कांवरियों में यूपी के बलिया जिले से आये करीब 65 श्रद्धालु जब देवघर से वापसी के दौरान सड़क जाम में फंस गये तब भूख के मारे वहीं नेमदार चौक स्थित मंदिर में अपना डेरा डाल दिया.
इस मौके पर सामूहिक रुप से कांवरियों ने चावल,लिट्टी व अन्य खाद्य सामग्री पकायी. इस मौके पर यूपी के बलिया जिले से आये कांवरिया देवव्रत यादव ने बताया कि शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद देवघर से वापसी के दौरान जैसे ही शेखपुरा-बरबीघा सड़क मार्ग के नेमदारगंज गांव पहुंचे, तब वहां सड़क हादसे से आक्रोशित ग्रामीण यातायात को ठप कर रहे थे.
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहनों का सड़क जाम में फंसे होने के कारण करीब दो घंटे तक किसी अधिकारी के आने का इंतजार किया गया. लेकिन दो घंटे बाद भी कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचे तब मंदिर प्रांगण में ही डेरा डाल कर खाना बनाने लगे. इस मौके पर दर्जनों कांवरियों ने कहा कि इस तरह की घटना पर प्रशासनिक अधिकारियों की असफलता ठीक नहीं है. बिहार सरकार को ऐसे मामलों में काफी गंभीरता दिखानी चाहिए.