मामला. नगर पर्षद के प्राथमिक विद्यालय कटरा चौक की घटना
Advertisement
शिक्षिका ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, टूटा हाथ
मामला. नगर पर्षद के प्राथमिक विद्यालय कटरा चौक की घटना डीइओ ने कहा, मामले की जांच कर होगी कार्रवाई शेखपुरा : प्राथमिक विद्यालय में अपनी सहेलियों के साथ खेलना मासूम छात्रा को इतना महंगा पड़ा. खेलने के दौरान एमडीएम की थाली में पैर जाने के बाद शिक्षिका आग बबूला हो गयी. आवेश में विभाग और […]
डीइओ ने कहा, मामले की जांच कर होगी कार्रवाई
शेखपुरा : प्राथमिक विद्यालय में अपनी सहेलियों के साथ खेलना मासूम छात्रा को इतना महंगा पड़ा. खेलने के दौरान एमडीएम की थाली में पैर जाने के बाद शिक्षिका आग बबूला हो गयी. आवेश में विभाग और सरकार के सख्त निर्देशों को भूल शिक्षिका ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. मोटे डंडे से पिटाई की इस घटना में पीडि़त छात्रा का हाथ टूट गया. शनिवार की सुबह करीब 10 बजे की घटना में पीडि़ता शहर के बंगाली पर निवासी जयशंकर कुमार की आठ वर्षीया पुत्री है. इस घटना को लेकर पीडि़ता के पिता ने शिक्षिका के खिलाफ सदर थाना में शिकायत दर्ज कराया है. घटना को लेकर पीडि़ता ने रोते-रोते घटना को बयान करते हुए बताया कि वे अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान उसका चप्पल खुल कर एमडीएम भोजन खा रहे एक बच्चे की थाली में जा गिरा.
उसके बाद शिक्षिका तनुजा कुमारी ने छात्रा की डंडे से पिटाई कर दी. इस क्रम में मासूम का हाथ टूट गया, लेकिन शिक्षिका को ना तो दया आ सकी और ना ही उसने एक शिक्षक और इनसान होने का फर्ज निभाना मुनासिब समझा. घटना के बाद दर्द से बेचैन छात्रा जब घर पहुंची तो परिजनों ने उसकी हालत देखी तो सन्न रह गये. घटना में किसी अनहोनी से घबराये परिजन बच्ची को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसका हाथ टूटने की पुष्टि की. घटना से आक्रोशित उसके पिता एवं अन्य परिजनों ने पहले स्कूल प्रशासन से शिकायत की और उसके बाद सदर थाने में स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. जिला शिक्षा अधिकारी मो. तकीउद्दीन ने कहा कि अगर विद्यालय में बच्चों के साथ मारपीट की जाती है तो वह गंभीर आरोप है. इस मामले में जांच करायी जायेगी और जिम्मेवार शिक्षिका के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement