27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरबीघा नगर परिषद के लिए 37 नामांकन

शेखपुरा : बरबीघा नगर परिषद के लिए मंगलवार को उनके नामांकन पत्र दाखिल किये गये. अभी तक यहां के चुनाव में कुल 78 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरे गये हैं. जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. नामांकन का कार्य 13 जुलाई तक चलेगा. बरबीघा नगर परिषद में कुल 26 वार्ड क्षेत्र के लिए नामांकन […]

शेखपुरा : बरबीघा नगर परिषद के लिए मंगलवार को उनके नामांकन पत्र दाखिल किये गये. अभी तक यहां के चुनाव में कुल 78 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरे गये हैं. जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. नामांकन का कार्य 13 जुलाई तक चलेगा. बरबीघा नगर परिषद में कुल 26 वार्ड क्षेत्र के लिए नामांकन हो रहा है. नामांकन के बाद 14 व 15 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा 17 तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं.

उसके बाद 06 अगस्त को होने वाले मतदान के लिए सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. नामांकन कार्य जिला मुख्यालय स्थित डीसीएलआर कार्यालय में चल रहा है. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो युनूस अंसारी ने बताया कि वार्ड संख्या 15 से मुख्तार आलम, मो सालेहीन अहमद, मो सजर हुसैन, अजहर अहमद, दिलीप प्रसाद, श्याम कुमार, शत्रुघ्न कुमार, वार्ड संख्या 14 से शंकर कुमार, अजीत कुमार, रीता देवी, वार्ड संख्या 09 से सुरुचि गुप्ता, वार्ड संख्या 01 से लीला देवी,

वार्ड संख्या 02 से अनिल कुमार, दयानंद प्रसाद मालाकार, वार्ड संख्या 03 से विकास कुमार, कमला देवी, वार्ड संख्या 07 से शिवनंदन प्रसाद, कंचन देवी, शकील, वार्ड संख्या 13 से बेबी कुमारी, 22 से उदय शंकर प्रसाद, 11 से सरिता कुमारी, 20 से प्रेमरंजन कुमार, 26 से नीलू कुमारी, 18 से रामनरेश सिंह, 07 से कंचन देवी, 08 से अंजली देवी, 10 से फुलमंती देवी, 10 से मीरा देवी, 17 से संतोष कुमार, 23 से वीणा देवी, 25 से राजीव कुमार सिंह, 05 से वंदना, 06 से अमिता राम, 10 से यशोदा देवी, 25 से रंजीव कुमार, 24 से सुलेखा देवी तथा 16 नंबर वार्ड से मनोज कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र जमा करने के लिए अब मात्र दो दिन शेष रहने के कारण लोगों ने नामांकन को लेकर आपाधापी देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें