मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर पाया नियंत्रण
Advertisement
वर्चस्व को लेकर मुखिया और सरपंच के बीच झड़प
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर पाया नियंत्रण शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के पानापुर पंचायत अंतर्गत आलापुर गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मुखिया और सरपंच के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई. पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच सोमवार की सुबह 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक रोड़ेबाजी व […]
शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के पानापुर पंचायत अंतर्गत आलापुर गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मुखिया और सरपंच के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई. पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच सोमवार की सुबह 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक रोड़ेबाजी व गाली-गलौज की घटना चलता रहा. दोनों पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर ग्रामीणों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गयी. रोड़ेबाजी की स्थिति को देख कर सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे.
घटना की जानकारी देते हुए कोरमा थानाध्यक्ष रामावतार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जब घटना की सूचना मिली तो लखीसराय के अशोक धाम होते हुए वे आलापुर पहुंचे और वहां दोनों पक्षों के बीच शांति बहाल करने की दिशा में पहल की. उन्होंने बताया कि गांव में नाले का पानी बहाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में पंचायत के मुखिया मो. सुल्तान एवं सरपंच मो मुश्ताक के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के लोगों ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन सौंप कर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. दोनों गुटों से इस घटना को लेकर मुखिया और सरपंच समर्थकों के लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन सौंपा गया है. कोरमा थाना क्षेत्र के पानापुर पंचायत अंतर्गत आलापुर गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मुखिया और सरपंच के बीच तनाव को लेकर सोमवार की सुबह 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक लगातार रोड़ेबाजी चलती रही.
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वर्चस्व को लेकर इस विवाद में पंचायत के मुखिया और सरपंच के बीच विवाद को लेकर जिले के आलाधिकारियों को भी जानकारी दी गयी है. इस दिशा में अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बैठक बुला कर आपसी सुलह करने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि नाला का पानी बहाने को लेकर हो रहे विवाद में दोनों गुटों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए दोनों गुटों के द्वारा एक दर्जन लोगों के विरोध में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन सौंपा गया है. इधर मुखिया और सरपंच के बीच विवाद को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बरकरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement